Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • व्हाइट हाउस में बोले PM मोदी, स्वागत के लिए ट्रम्प का आभारी, ये मेरा नहीं सवा अरब भारतीयों का सम्मान है

व्हाइट हाउस में बोले PM मोदी, स्वागत के लिए ट्रम्प का आभारी, ये मेरा नहीं सवा अरब भारतीयों का सम्मान है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारतीय समयानुसार रात 1.10 मिनट पर व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. वाइट हाउस में मोदी-ट्रंप की मीटिंग शुरू हो गई है.

Advertisement
  • June 26, 2017 8:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारतीय समयानुसार रात 1.10 मिनट पर व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. व्हाइट हाउस में मोदी-ट्रंप की मीटिंग शुरू हो गई है. मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा है कि यह मेरा नहीं, सवा अरब भारतीयों का सम्मान है.
 
पीएम मोदी ने आगे कहा कि स्वागत के लिए मैं राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं और उनकी सोच काफी दूर की सोच सोचते हैं. वहीं ट्रंप ने पीएम मोदी को महान बताया. ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी का आना हमारे लिए सम्मान की बात है. मोदी अच्छा काम कर रहे हैं. ट्रंप ने पीएम मोदी को अच्छे काम के लिए बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत को आर्थिक मोर्चे पर आगे ले जा रहे हैं.
 
 
व्हाइट हाउस में PM मोदी का कार्यक्रम
रात 1.40 बजे से 2.40 बजे ट्रंप-मोदी के बीच द्विपक्षीय बातचीत 
रात 2.40 बजे से 3 बजे ट्रंप-मोदी साझा बयान जारी करेंगे 
रात 3 बजे से 3.30 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति मोदी को कॉकटेल रिसेप्शन देंगे 
रात 3.30 बजे से 5.30 बजे मोदी को डिनर देंगे ट्रंप 
रात 5.30 बजे विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस 
सुबह 6.40 बजे मोदी वॉशिंगटन से रवाना होंगे 
 
दोनों नेताओं की मुलाकात से पहले अमेरिका ने हिज्बुल मुजाहिदीन का सरगना सैयद सलाउद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया है. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत की ये बहुत बड़ी जीत है.सलाउदीन को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि नोटिफिकेशन आ गया है, हम उस पर गौर करेंगे और देखेंगे कि क्या प्रावधान किए गए हैं. 
 
 
ट्रंप से मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स डब्ल्यू टिलरसन से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद ही सैयद सलाउद्दीन अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया गया. अमेरिका इस मुलाकात को कितनी अहमियत दे रहा है ये इसी से जाहिर हो जाता है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार किसी राष्ट्राध्यक्ष को व्हाइट हाउस बुलाया गया है. 

Tags

Advertisement