MNF CM Candidate Zormathanga: विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल होने के बाद एमएनएफ के सीएम कैंडिडेट जोरमथांगा ने कहा- मिजोरम में उनका पहला काम होगा शराबबंदी करना. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ हैं पर बीजेपी संग गठबंधन सरकार नहीं बनाएंगे.
एजवाल. मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 में मिजो नेशनल फ्रंट की जीत हो गई है. 10 साल के बाद पार्टी को सत्ता हासिल हुई है. चुनाव आयोग द्वारा घोषित मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजों के मुताबिक मिजोरम में 26 सीट एम एन एफ के पास हैं वहीं कांग्रेस के पास 5 सीट और 14 सीट अन्य के खाते में गईं. मुख्यमंत्री लाल थान्हावला भी अपनी सीट से हार गए हैं. वहीं 2008 में सत्ता खो चुकी एमएनएफ को इस बार बढ़ी बढ़त के साथ जीत हासिल हुई.
राज्य में पार्टी की जीत के बाद एमएनएफ के सीएम कैंडिडेट जोरमथांगा ने कहा, ‘हम किसी भी तरह की गठबंधन सरकार नहीं बनाएंगे. न भाजपा के साथ और न ही किसी और तरीके से. हमारी पार्टी खुद सरकार बना सकती है क्योंकि हमारे पास 40 में से 26 सीटें हैं. हम एनईडीए (नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक गठबंधन) और एनडीए का हिस्सा हैं लेकिन हम कांग्रेस या यूपीए से जुड़ना नहीं चाहेंगे.’ इसी के बाद सीएम कैंडिडेट जोरमथांगा ने राज्य के लिए अपने अगले कदम के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘चुनाव में जीत के बाद सरकार बनते ही 3 चीजें हमारी प्राथमिकता होंगी. ये तीन शराबबंदी, सड़कों को ठीक करवाना और हमारी प्रमुख योजना, सोशल इकोनॉमिक डेवेलप्मेंट प्रोग्राम को शुरु करना होंगी.’
बता दें कि जोरमथांगा ने अपनी एजवाल पूर्व सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने 8358 वोट हासिल करके बड़ी जीत दर्ज की. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के सपदंगा को 5854 सीट मिलीं. इसी सीट से खड़े कांग्रेस के प्रत्याशी वनलालरवना के खाते में 4768 सीटें आईं. केंद्र में सत्ताधारी पार्टी भाजपा के मिजोरम की एजवाल पूर्व सीट पर खड़े प्रत्याशी को केवल 260 सीट मिलीं.