Mizoram Election Exit Poll 2018: इंडिया न्यूज-नेता एग्जिट पोल के नतीजे के अनुसार मिजो नेशनल फ्रंट को 19, कांग्रेस 15 और अन्य 0 सीटें मिलेंगी

Mizoram Election Exit Poll 2018: 2018 विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 में नेता इंडिया न्यूज एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. इसके मुताबिक मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट को 19, कांग्रेस 15 और अन्य 6 सीटें मिल रही हैं. इस बार भी भाजपा को कोई सीट न मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement
Mizoram Election Exit Poll 2018: इंडिया न्यूज-नेता एग्जिट पोल के नतीजे के अनुसार मिजो नेशनल फ्रंट को 19, कांग्रेस 15 और अन्य 0 सीटें मिलेंगी

Aanchal Pandey

  • December 7, 2018 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 2018 विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं. नेता इंडिया न्यूज एग्जिट पोल के मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे आ गए हैं. इन नतीजों के मुताबिक मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट को 19, कांग्रेस को 15 और अन्य को 0 सीटें मिल सकती हैं. केंद्र सरकार की पार्टी भाजपा को कोई सीट न मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. राज्य में 40 सीटों पर चुनाव हुए. ये चुनाव एक चरण में हुए. जिनके नतीजे 11 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

आज जारी हुए नेता इंडिया न्यूज एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक मिजोरम कांग्रेस और मिजो नेशनल फ्रंट में टक्कर है. विधानसभा चुनाव 2018 में मोदी का जादू नहीं चला. इसके अनुसार भाजपा का वोट प्रतिशत लगभग 0 फीसदी रहा. वहीं मिजो नेशनल फ्रंट का वोट प्रतिशत 47.5 फीसदी और कांग्रेस का वोट प्रतिशत 37.5 फीसदी रहा. अन्य का वोट प्रतिशत 15 फीसदी है. हालांकि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल रही है.

अभी राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी कांग्रेस के हाथ में है. 15 दिसंबर को मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 सीट, मिजो नेशनल फ्रंट ने 5 सीट और मिजोरम पीपुल्स फ्रंट ने 1 सीट जीती थी. इस बार मतदान 1,167 मतदान केंद्रो में 7.7 लाख वोटरों ने किया है.

Mizoram Election Exit Poll 2018 Results: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 के एग्जिट पोल नतीजों का ऐलान, किसी पार्टी को नहीं मिलेगी बहुमत

Mizoram Election Exit Poll Results 2018 LIVE Updates: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 के एग्जिट पोल नतीजों का ऐलान, MNF और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

Tags

Advertisement