मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच एनसीपी (अजित गुट) के नेता और मानखुर्द नगर सीट से उम्मीदवार नवाब मलिक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे अपने चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करेंगे. मालूम हो कि अजित गुट वाली एनसीपी का उम्मीदवार होने के बावजूद नवाब मलिक की उम्मीदवारी का बीजेपी ने समर्थन नहीं किया है.
बता दें कि नवाब मलिक मुंबई की जिस मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं, वह इस वक्त राज्य की सबसे चर्चित सीटों में शामिल हो गई है. यहां पर नवाब मलिक की टक्कर अबू आजमी से है. मालूम हो कि अबू आजमी समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हैं. वह इस सीट से मौजूदा विधायक भी हैं. आजमी 2009, 2014 और 2019 में लगातार तीन बार इस सीट से विधायक चुने गए हैं.
चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होगा. इसके बाद 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.
बीजेपी- 105 सीट
शिवसेना- 56 सीट
एनसीपी- 54 सीट
कांग्रेस- 44 सीट
संजय राउत पर बीजेपी में आने का दबाव! शिवसेना (UBT) नेता बोले- अगर दल नहीं बदला तो…