मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही गठबंधन के नेता चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इस बीच एनसीपी (SCP) के प्रमुख शरद पवार ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अपना सबसे बड़ा दांव खेल दिया है.
महाराष्ट्र चुनाव की वोटिंग से पहले मंगलवार को एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने के लिए संकेत दिए. उन्होंने कहा कि वे अब कोई भी चुनाव नहीं लडेंगे. हालांकि वह पार्टी के काम को देखते रहेंगे. यानी वह एनसीपी (शरद गुट) के अध्यक्ष पद पर कायम रहेंगे.
84 वर्षीय शरद पवार ने मंगलवार को बारामती में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब कहीं तो हमें रुकना ही होगा. अब मुझे कोई भी चुनाव नहीं लड़ना है. राजनीति में नए लोगों का आना काफी जरूरी होता है. मैं अब तक 14 चुनाव लड़ और जीत चुका हूं. मेरे अंदर अब सत्ता की भूख नहीं है. मैं अब आगे समाज के लिए काम करना चाहता हूं.
महाराष्ट्र चुनाव में राज ठाकरे ने कर दिया ये बड़ा ब्लंडर, अब बेटे अमित की माहिम से हार तय!