मुंबई: महाराष्ट्र में चार दिन बाद यानी 20 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग डाले जाएंगे. इस दौरान राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके बाद 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे. इस बीच राज्य का अगला सीएम कौन होगा इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा जारी […]
मुंबई: महाराष्ट्र में चार दिन बाद यानी 20 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग डाले जाएंगे. इस दौरान राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके बाद 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे. इस बीच राज्य का अगला सीएम कौन होगा इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा जारी है.
विधानसभा चुनाव के बीच एक महिला नेता का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए काफी तेजी से उछला है. इस नेता का नाम सुप्रिया सुले है. बारामती से सांसद और एनसीपी (शरद गुट) की नेता सुप्रिया सुले पिछले करीब दो दशक से राजनीति में सक्रिय हैं. वो एक बार राज्यसभा और पांच बार लोकसभा की सांसद रह चुकी हैं.
बताया जा रहा है कि बेटी सुप्रिया सुले को मुख्यमंत्री बनाने के लिए शरद पवार ने एक खास रणनीति तैयार की है. इस रणनीति के मुताबिक वह विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा रखना चाहते हैं, जैसे उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान किया है. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (यूबीटी) ने जहां 21 सीटों में 9 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 17 सीटों पर लड़कर 13 पर जीत दर्ज की थी. वहीं, एनसीपी (शरद गुट) ने 10 सीटों पर चुनाव लड़कर 8 पर जीत हासिल की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शरद पवार लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी अपनी पार्टी के जीत का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा रखना चाहते हैं. असेंबली इलेक्शन में कांग्रेस 101, शिवसेना (यूबीटी) 94 और शरद पवार की पार्टी 88 पर लड़ रही है. ऐसे में अगर एनसीपी (शरद गुट) 88 सीटों पर लड़कर सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट रखती है तो उसकी सीएम पद पर दावेदारी ज्यादा मजबूत हो जाएगी.
एमवीए vs महायुति: महाराष्ट्र में इस गठबंधन को मिलेंगी 162 सीटें… सर्वे में सब सामने आ गया