Inkhabar logo
Google News
नागपुर में बुरी तरह फंसे फडणवीस! कांग्रेस ने बिछाया ऐसा जाल डिप्टी CM की हार तय

नागपुर में बुरी तरह फंसे फडणवीस! कांग्रेस ने बिछाया ऐसा जाल डिप्टी CM की हार तय

नागपुर/मुंबई: महाराष्ट्र में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, राज्य में पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार तेज हो गया है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र भाजपा के बड़े चेहरे और मौजूदा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ बड़ी चाल चली है. कांग्रेस ने फडणवीस के खिलाफ नागपुर साउथ वेस्ट से प्रफुल्ल गुडधे को उतारा है. गुडधे के प्रचार के लिए कांग्रेस ने बड़े नेताओं को नागपुर भेजा हुआ है.

नागपुर का जातीय समीकरण

दलित वोटर- 1 लाख
कुंभी वोटर- 70 हजार
ब्राह्मण वोटर- 60 हजार
माली वोटर- 20
कुल वोटर- 4 लाख

बता दें कि यह सीट साल 2009 में अस्तित्व में आई थी. 2009 के विधानसभा चुनाव में फडणवीस ने यहां से जीत हासिल की थी. इसके बाद 2014 और 2019 के चुनाव में भी फडणवीस ने यहां से बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.

महाराष्ट्र में कब होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होगा. इसके बाद 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम-2019

बीजेपी- 105 सीट
शिवसेना- 56 सीट
एनसीपी- 54 सीट
कांग्रेस- 44 सीट

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को मिलेगा 3000 रुपये महीना, किसानों-नौजवानों के लिए भी बहुत कुछ

Tags

devendra fadnavisinkhabarmaharashtraMaharashtra Assembly Elections 2024Maharashtra News
विज्ञापन