November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • Maharashtra
  • शिंदे-फडणवीस को बड़ा झटका! बीच चुनाव में चाचा शरद से मिलने जा रहे अजित, मिले संकेत
शिंदे-फडणवीस को बड़ा झटका! बीच चुनाव में चाचा शरद से मिलने जा रहे अजित, मिले संकेत

शिंदे-फडणवीस को बड़ा झटका! बीच चुनाव में चाचा शरद से मिलने जा रहे अजित, मिले संकेत

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : November 5, 2024, 6:28 pm IST
  • Google News

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही गठबंधन के नेता चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इस बीच एनसीपी (SCP) के प्रमुख शरद पवार ने भतीजे अजित को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अजित की तारीफ कर महाराष्ट्र में सियासी हलचल बढ़ा दी है.

शरद पवार ने क्या बयान दिया?

बारामती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शरद पवार ने भतीजे अजित को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बारामती में अजित ने दो-तीन दशक तक काफी काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बारामती के लोगों ने मुझे भी कई दशकों तक सेवा करने का मौका दिया है, जिसका मैं आभारी हूं.

फिर से एक होगा पवार परिवार?

अजित पवार को लेकर दिए गए शरद पवार के बयान के बाद अब महाराष्ट्र चुनाव में नई चर्चा शुरू हो गई है. सियासी गलियारों की मानें तो ये पवार परिवार के फिर से एक होने के संकेत हैं. हालांकि इस चुनाव में एनसीपी के दोनों धड़े सीधे-सीधे एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में चुनाव के दौरान दोनों दलों के साथ आने का कोई मतलब नहीं होगा. लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद एनसीपी के दोनों गुट साथ आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र चुनाव में राज ठाकरे ने कर दिया ये बड़ा ब्लंडर, अब बेटे अमित की माहिम से हार तय!

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन