Inkhabar logo
Google News
राम मंदिर विरोधी, हिम्मत है तो… उद्धव को लेकर शाह का ऐसा गुस्सा पहले कभी नहीं देखा होगा

राम मंदिर विरोधी, हिम्मत है तो… उद्धव को लेकर शाह का ऐसा गुस्सा पहले कभी नहीं देखा होगा

मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की. इस बीच उन्होंने मुंबई, जलगांव, अमरावती और बुलढाणा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे आज राम मंदिर के विरोधियों के साथ हैं.

उद्धव को दिया ये चैलेंज

अमित शाह ने चुनावी जनसभा में कहा कि उद्धव ठाकरे के अंदर अगर हिम्मत है तो वह अपने MVA के साथियों से वीर सावरकर और बाला साहेब ठाकरे के लिए शब्द बुलवाकर दिखाएं. इसके साथ ही शाह ने कहा कि उद्धव को अब धारा-279 और सीएए-यूसीसी का विरोध करने वाले लोग पसंद आ रहे हैं.

महाराष्ट्र में कब होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होगा. इसके बाद 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम-2019

बीजेपी- 105 सीट
शिवसेना- 56 सीट
एनसीपी- 54 सीट
कांग्रेस- 44 सीट

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को मिलेगा 3000 रुपये महीना, किसानों-नौजवानों के लिए भी बहुत कुछ

Tags

Amit ShahinkhabarmaharashtraMaharashtra Assembly Elections 2024Uddhav Thackeray
विज्ञापन