कहीं के नहीं रहे अजित! उधर चाचा ने बिछाया जाल.. इधर फडणवीस ने भी कर दिया खेल

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने को अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं. सभी राजनीतिक दलों ने अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस चुनाव में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) की कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद गुट) से सीधी टक्कर है. इस बीच […]

Advertisement
कहीं के नहीं रहे अजित! उधर चाचा ने बिछाया जाल.. इधर फडणवीस ने भी कर दिया खेल

Vaibhav Mishra

  • November 15, 2024 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने को अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं. सभी राजनीतिक दलों ने अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस चुनाव में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) की कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद गुट) से सीधी टक्कर है. इस बीच पक्ष और विपक्ष के बीच तीखा वार-पलटवार भी देखने को मिल रहा है.

दोनों पक्ष के निशाने पर अजित

राज्य में बढ़ी सियासी सरगर्मियों के बीच एनसीपी (अजित गुट) के मुखिया और डिप्टी सीएम अजित पवार सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के ही निशाने पर हैं. जहां, विपक्षी दल-एनसीपी (शरद गुट) उन्हें गद्दार कह रहा है. चाचा शरद उन्हें फंसाने के लिए नए-नए जाल बिछा रहे हैं. वहीं, अजित की सहयोगी पार्टी बीजेपी भी अब उन्हें निशाना बनाने लगी है.

फडणवीस ने जमकर धोया

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक इंटरव्यू में अजित पवार पर बड़ा हमला बोला है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि अजित पवार की समस्या दूसरी है. उन्होंने कहा कि अजित कई दशकों तक हिंदू विरोधी लोगों के साथ रहे हैं. इसी वजह से उन्हें बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे से दिक्कत हो रही है. बाकी इस नारे में कोई समस्या नहीं है. योगी जी ने बिल्कुल सही बात कही है.

बटेंगे तो कटेंगे पर हो रहा बवाल

बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करते हुए बटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था. उनके इस नारे से महाराष्ट्र में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. विपक्षी दलों ने इसे सांप्रदायिक नारा बताया है. वहीं, बीजेपी के सहयोगी अजित पवार ने भी इस नारे पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि यह नारा महाराष्ट्र चुनाव में कोई फर्क नहीं डाल पाएगा. ये यूपी, बिहार और झारखंड में असर डाल सकता है लेकिन इससे महाराष्ट्र में भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र चुनाव में बढ़ी जुबानी जंग, नाना पटोले के बयान पर बीजेपी का पलटवार

Advertisement