योगी सरकार का इरादा मदरसों को सुधारना है या भगवाकरण की साज़िश ?

यूपी में योगी सरकार योगी सरकार यूपी के मदरसों में NCERT की किताबें पढ़ाने का मन बना चुकी है. मदरसों के बजट में ये शर्त पहले ही जोड़ दी गई है कि सिर्फ दीन और मजहब की तालीम देने वाले मदरसों को यूपी सरकार एक पैसे का ग्रांट नहीं देगी.

Advertisement
योगी सरकार का इरादा मदरसों को सुधारना है या भगवाकरण की साज़िश ?

Admin

  • October 31, 2017 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: यूपी में योगी सरकार योगी सरकार यूपी के मदरसों में NCERT की किताबें पढ़ाने का मन बना चुकी है. मदरसों के बजट में ये शर्त पहले ही जोड़ दी गई है कि सिर्फ दीन और मजहब की तालीम देने वाले मदरसों को यूपी सरकार एक पैसे का ग्रांट नहीं देगी.
 

ग्रांट उन्हीं मदरसों को मिलेगा, जो गणित, विज्ञान और कंप्यूटर भी पढ़ाएंगे. योगी सरकार का इरादा मदरसों का सुधार करना है या फिर ये मदरसों के भगवाकरण की साज़िश है ? यूपी में NCERT की किताबें सिर्फ मदरसों में क्यों, सभी स्कूलों में क्यों नहीं, आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस.
 

वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement