नई दिल्ली: आज दो अक्टूबर है, राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती. जिन्होंने देश को स्वच्छता का महत्व समझाया और ये भी बताया कि देश के शहर और गांव को साफ करने की जिम्मेदारी किसी खास वर्ग या जाति की नहीं है, बल्कि हम सबकी है. तीन साल पहले महात्मा गांधी के उसी मिशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाया, जो अब जन आंदोलन का रूप लेता नज़र आ रहा है.
इंडिया न्यूज़ पर आज हम देश के अलग-अलग शहरों में लोगों को स्वच्छता की शपथ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, क्योंकि स्वच्छ भारत अभियान में भागीदारी हमारी भी तो जिम्मेदारी है, क्यों जरूरी है स्वच्छता की शपथ.
(वीडियो में देखें पूरा शो)