सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक क्या अयोध्या पर राजनीति रुक जाएगी ?

कई दशक से चले आ रहे राम जन्मभूमि-बाबरी विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की ताऱीख 5 दिसंबर तय की है. देश के सबसे बड़े मुद्दे पर सुप्रीम सुनवाई जारी है लेकिन सवाल ये है कि कोर्ट के फैसले तक क्या अयोध्या पर राजनीति रुक जाएगी ?

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक क्या अयोध्या पर राजनीति रुक जाएगी ?

Admin

  • August 11, 2017 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: कई दशक से चले आ रहे राम जन्मभूमि-बाबरी विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की ताऱीख 5 दिसंबर तय की है. देश के सबसे बड़े मुद्दे पर सुप्रीम सुनवाई जारी है लेकिन सवाल ये है कि कोर्ट के फैसले तक क्या अयोध्या पर राजनीति रुक जाएगी ? आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस.
 
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए तीन महीने बाद की तारीख दे दी है. कोर्ट ने ये अगली तारीख देते हुए सभी पार्टियों से अगली तारीख तक पूरी तरह तैयार रहने के लिए कहा है. कोर्ट ने साफ कर दिया कि पांच दिसंबर को जब सुनवाई होगी तो किसी तैयारी से संबंधी किसी भी तरह की दलील नहीं सुनी जाएगी.
 
सुन्नी वक्फ बोर्ड ने चार महीने का समय मांगा लेकिन कोर्ट ने तीन महीने का समय दिया.  कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई मौखिक गवाही के दस्तावेजों का भी अंग्रेजी अनुवाद करने का आदेश दिया. 
 
अदालत ने यूपी सरकार को अनुवाद के लिए दस हफ्ते का समय दिया है वहीं मामले के पक्षकारों को 12 हफ्ते का समय दिया गया है. कोर्ट में सबसे पहले मालिकाना हक को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की जाएगी. यूपी सरकार की तरफ से एडिशनल सॉलीसिटी जनरल तुषार मेहता पेश हुए. उन्होंने इस मामले की जल्द सुनवाई की मांग की.
 
सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से कपिल सिब्बल ने दलील रखी. उन्होंने कहा कि सुनवाई के दौरान सही प्रक्रिया का पालन होना चाहिए.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement