Advertisement

कश्मीर से आतंक के आकाओं का कैसे होगा खात्मा ?

हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने ग्लोबल आतंकवादी घोषित किया है. पाकिस्तान में पनाह लेकर हिंदुस्तान में आतंक की आग भड़काने वाले सलाहुद्दीन ने अब खुद ही मान लिया है कि वो पाकिस्तान के पैसे और हथियारों के दम पर भारत में आतंकी हमले करवाता रहा है.

Advertisement
  • July 3, 2017 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने ग्लोबल आतंकवादी घोषित किया है. पाकिस्तान में पनाह लेकर हिंदुस्तान में आतंक की आग भड़काने वाले सलाहुद्दीन ने अब खुद ही मान लिया है कि वो पाकिस्तान के पैसे और हथियारों के दम पर भारत में आतंकी हमले करवाता रहा है.
 
वो कश्मीर के नौजवानों को दहशतगर्दी की आग में भी झोंकता रहा है. अब ये सवाल बड़ा हो गया है कि कश्मीर से आतंक के आकाओं का खात्मा कैसे होगा ?, पाकिस्तान कब तक पालेगा आतंक के ज़हरीले सांप.
 
कश्मीर में आतंकवाद की शुरुआत उसी दिन से हुई, जिस दिन युसूफ शाह पाकिस्तान जाकर सैयद सलाहुद्दीन बना. पाकिस्तान की शह पर उसने हिज्बुल मुजाहिदीन के नाम से दहशतगर्दी की अपनी दुकान खोली और कश्मीर के नौजवानों को गुमराह करके उन्हें पाकिस्तान को मोहरा बनाना शुरू किया.
 
अब सैयद सलाहुद्दीन और पाकिस्तान के वही मोहरे कश्मीर घाटी में हिंसा की आग भड़काने में जुटे हैं. पाकिस्तान के इशारे पर आतंक फैलाने वालों को भारतीय सेना अब चुन-चुन कर खत्म कर रही है. घाटी में अमन के लिए ये ज़रूरी है, लेकिन सीमा पार बैठा सलाहुद्दीन और सीमा के इस पार मौजूद अलगाववादी इसमें भी रोड़े डाल रहे हैं.
 
आतंकवादियों की ढाल के तौर पर कश्मीर के नौजवानों को आगे किया जा रहा है, उनसे पत्थरबाज़ी करवाई जा रही है. अलगाववादी अब तक आतंकवादियों को मुजाहिदीन और उनकी आतंकी वारदातों को जेहाद का नाम देते रहे हैं, लेकिन सच्चाई क्या है, इसकी पोल अब खुद सलाहुद्दीन ने खोल दी है.
 
अमेरिका की तरफ से आतंकवादी घोषित होने के बाद सलाहुद्दीन ने पाकिस्तान के एक चैनल को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उसने खुलेआम कबूल किया है कि वो कश्मीर और हिंदुस्तान के दूसरे शहरों में आतंकी हमले करवाता है. सलाहुद्दीन ने माना है कि आतंक फैलाने के लिए उसे पैसे और हथियार पाकिस्तान देता है.
 
सलाहुद्दीन के कबूलनामे के बाद अब ये सवाल बड़ा हो गया है कि कश्मीर में आतंक के सभी आकाओं का खात्मा कैसे होगा ? सीमा पार बैठे सलाहुद्दीन जैसे आतंकी सरगनाओं पर शिकंजा कैसे कसेगा और पाकिस्तान कब तक पालता रहेगा आतंक के ज़हरीले सांप. इन सांपों में  दाऊद इब्राहिम का नाम है, हाफिज सईद का नाम है, मसूद अज़हर का नाम है और सैयद सलाहुद्दीन का भी नाम शामिल है, आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement