Advertisement

आखिर देश में किसानों की बदहाली का जिम्मेदार कौन है ?

दो दिन से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के किसान उग्र आंदोलन कर रहे हैं. मुंबई समेत महाराष्ट्र के तमाम शहरों में सब्जी, फल और दूध की सप्लाई किसानों ने रोक दी है. किसानों का आंदोलन बिहार, गुजरात और यूपी में भी शुरू हो गया है. सब जगह किसानों का एक ही रोना है कि वो कर्ज के बोझ तले दबे हैं और उनकी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है.

Advertisement
  • June 2, 2017 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दो दिन से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के किसान उग्र आंदोलन कर रहे हैं. मुंबई समेत महाराष्ट्र के तमाम शहरों में सब्जी, फल और दूध की सप्लाई किसानों ने रोक दी है. किसानों का आंदोलन बिहार, गुजरात और यूपी में भी शुरू हो गया है. सब जगह किसानों का एक ही रोना है कि वो कर्ज के बोझ तले दबे हैं और उनकी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है. 
 
महाराष्ट्र में लंबे समय से कर्ज माफी की मांग कर रहे किसान अब सड़क पर उतर आए हैं. मध्य प्रदेश में भी किसानों का सब्र जवाब दे चुका है. वो हिंसक आंदोलन कर रहे हैं. गुजरात में किसानों का गुस्सा भड़क रहा है और बिहार में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का संकट भी किसानों को मरने-मारने की हद तक ले आया है.
 
बात अगर महाराष्ट्र की करें, तो बीते दो दिनों से पूरे महाराष्ट्र में किसानों ने फल-सब्ज़ी, दूध सड़कों पर फेंकना शुरू कर दिया है. स्वाभिमान शेतकरी और दूसरे किसान संगठनों की अगुवाई में किसानों ने माल रोका आंदोलन छेड़ा है. मुंबई, पुणे, नासिक समेत ज्यादातर शहरों में सब्जी-फल की सप्लाई ठप है, जिससे सब्जियों के दाम दो दिन में दोगुने बढ़ गए हैं. किसानों के उग्र आंदोलन के चलते नासिक के कई इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है.
 
मध्यप्रदेश में भी किसानों का आंदोलन बेकाबू होता जा रहा है. उज्जैन, इंदौर, सीहोर, होशंगाबाद, आगर मालवा, शाजापुर, धार, देवास, रतलाम में किसान सड़कों पर अपनी उपज फेंक रहे हैं. बड़नगर में किसानों ने एसडीएम को दौड़ा लिया और उन पर प्याज फेंकना शुरू कर दिया.
 
किसान आंदोलन की आग एमपी और महाराष्ट्र के अलावा गुजरात भी पहुंच गई है. बनासकांठा में किसानों ने हाइवे पर आलू फेंक कर अपनी नाराजगी जताई तो वहीं बिहार के मोतिहारी में गन्ना बकाया भुगतान कराने के लिए किसानों के आत्मदाह का आंदोलन दिल्ली पहुंच गया है. जंतर-मंतर बिहार के किसान धरना दे रहे हैं.
 
महाराष्ट्र में किसानों का आरोप है कि सरकार कर्ज माफ करने के अपने वादे से मुकर गई है. किसानों को फसलों का वाजिब दाम भी नहीं मिल रहा है, जिससे किसानों की हालत खराब है. किसानों के आंदोलन का एनसीपी, शिवसेना समेत कई दलों और संगठनों ने भी खुला समर्थन किया है. 
 
ये सवाल अब बेहद गंभीर हो गया है कि आखिर देश में किसानों की बदहाली का जिम्मेदार कौन है ? यूपी की तरह महाराष्ट्र में किसानों की कर्ज माफी क्यों नहीं, आज इन्हीं सवालों पर होगी बड़ी बहस.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement