Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्या राम मंदिर आंदोलन 25 साल बाद फिर नए सिरे से तेज़ होगा ?

क्या राम मंदिर आंदोलन 25 साल बाद फिर नए सिरे से तेज़ होगा ?

आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है. इंडिया न्यूज़ की इस महाबहस में आप सिर्फ दर्शक भर नहीं हैं, बल्कि महाबहस का महत्वपूर्ण हिस्सा भी हैं.

Advertisement
  • May 30, 2017 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है. इंडिया न्यूज़ की इस महाबहस में आप सिर्फ दर्शक भर नहीं हैं, बल्कि महाबहस का महत्वपूर्ण हिस्सा भी हैं.
 
आज महाबहस होगी ऐसे मुद्दे पर, जो बीते 25 साल से राजनीति के गलियारों से लेकर अदालत में गूंज रहा है. मसला बाबरी मस्जिद गिराए जाने का है. जिसमें पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी और मौजूदा केंद्रीय मंत्री उमा भारती समेत 12 लोगों के खिलाफ आज आरोप तय हुए हैं.
 
राम मंदिर आंदोलन खुल्लमखुल्ला था, फिर विवादित ढांचा गिराए जाने के पीछे साज़िश कैसी थी ? क्या राम मंदिर आंदोलन नए सिरे से तेज़ होगा ? आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस.
 
बता दें कि अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने का केस 25 साल बाद एक बार फिर शुरू हो गया है. बीजेपी और वीएचपी के दिग्गज नेताओं के खिलाफ जो मुकदमा अदालत के अधिकार क्षेत्र के विवाद में उलझा था, उसे अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट ने सुलझाया और अब लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत में फैसला होगा कि लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती जैसे 12 दिग्गज नेताओं ने ढांचा गिराने की साज़िश रची थी या नहीं ?
 

Tags

Advertisement