सीमा पार से पाकिस्तानी फौजी जम्मू-कश्मीर के बेगुनाह नागरिकों पर गोले दाग रही है और कश्मीर घाटी में पाकिस्तान के इशारे पर भाड़े के आतंकियों ने सैनिकों को निशाना बना रखा है. पुंछ में हुई नापाक बर्बरता और शोपियां में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज़ की मौत का बदला पूरा हिंदुस्तान चाहता है.