Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अयोध्या, मथुरा और काशी विवाद अपनी मर्जी से तूल दे रहे हैं सुब्रहण्यम स्वामी ?

अयोध्या, मथुरा और काशी विवाद अपनी मर्जी से तूल दे रहे हैं सुब्रहण्यम स्वामी ?

अयोध्या विवाद निपटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने समझौता की सलाह दी है, जिस पर अभी बात आगे नहीं बढ़ी है. अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी अयोध्या के बाद काशी और मथुरा को भी विवादों के पिटारे से बाहर निकालने में जुट गए हैं.

Advertisement
  • March 24, 2017 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अयोध्या विवाद निपटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने समझौता की सलाह दी है, जिस पर अभी बात आगे नहीं बढ़ी है. अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी अयोध्या के बाद काशी और मथुरा को भी विवादों के पिटारे से बाहर निकालने में जुट गए हैं. सुब्रमण्यम स्वामी ने एलान किया है कि 2019 के बाद मथुरा और काशी की बारी आएगी. आखिर अयोध्या के बाद मथुरा-काशी का मुद्दा क्यों उछाला जा रहा है. 
 
1990 के दशक में जब बीजेपी ने राम मंदिर आंदोलन छेड़ा था, तब नारा लगता था कि अयोध्या तो बस झांकी है, काशी-मथुरा बाकी है. अब अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने समझौते की सलाह दी है, तो बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ऐसा बयान दे दिया है, जिससे मथुरा और काशी का मंदिर-मस्जिद विवाद भी ज़िंदा हो गया है.
 
साल 2014 से ही राम मंदिर मुद्दे को हवा दे रहे सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस विवाद को समझौते से हल करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर और मस्जिद के पक्षकारों से बातचीत करने को कहा है, लेकिन अब तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है, जिससे ये लगे कि अयोध्या विवाद समझौते से हल हो सकता है.
 
अब सुब्रमण्यम स्वामी अयोध्या के साथ काशी और मथुरा का विवाद भी चर्चा में ले आए हैं. सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि अगर अयोध्या में राम मंदिर समझौते से नहीं बना, तो कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा है कि अयोध्या के बाद काशी और मथुरा की बारी आएगी. क्या सुब्रमण्यम स्वामी किसी खास एजेंडे के तहत विवादित मुद्दों को तूल दे हे हैं, आज इस सवाल पर होगी बड़ी बहस.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement