क्या राहुल गांधी का PM मोदी पर आरोप सिर्फ राजनीतिक स्टंट है ?

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एलान किया था कि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत हैं और जब वो बोलेंगे तो सरकार का गुब्बारा फूट जाएगा.

Advertisement
क्या राहुल गांधी का PM मोदी पर आरोप सिर्फ राजनीतिक स्टंट है ?

Admin

  • December 22, 2016 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एलान किया था कि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत हैं और जब वो बोलेंगे तो सरकार का गुब्बारा फूट जाएगा. बुधवार को गुजरात के मेहसाणा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ गंभीर आरोपों का कथित बहीखाता खोला, जिसे बीजेपी ने झूठ का पुलिंदा करार दिया.
 
राहुल गांधी ने दावा किया था कि साल 2013 और 2014 में इनकम टैक्स के छापों में दो निजी कंपनियों के दस्तावेज़ मिले थे, जिसमें गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री को करोड़ों रुपये देने का हिसाब दर्ज़ था. राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री से सवाल पूछा था कि वो बताएं कि इनकम टैक्स के छापे और उन छापों में मिले दस्तावेज़ सही हैं या नहीं ? 
 
आज वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर जवाबी हमला बोला. उन्होंने राहुल के आरोपों को मज़ाक में उड़ाते हुए कहा कि युवा नेता अब भाषण देना सीख रहे हैं. 
 
वैसे राहुल गांधी ने जो आरोप पीएम पर लगाए हैं, उन्हीं आरोपों की जांच कराने के लिए एनजीओ के जरिए वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर ठोस सबूत देने को कहा, जो अब तक अदालत के सामने पेश नहीं किए जा सके हैं. अब ये सवाल बड़ा हो गया है कि क्या नोटबंदी पर सरकार को घेर पाने में नाकाम रहने के चलते राहुल गांधी सीधे पीएम पर आरोप लगा रहे हैं ? और वो भी आधे-अधूरे पुराने तथ्यों के आधार पर.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement