नई दिल्ली. पहले आसाराम, फिर परमानंद और अब एक और बाबा जिस पर सत्संग की आड़ में महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगा है. रजनीश ग्रोवर उर्फ अशोक बाबा नाम के इस आदमी के खिलाफ बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज़ हो चुका है.
खबर सामने आते ही बाबा फरार है और सवाल पूरे समाज के सामने है कि आखिर संत समाज में फैल रही गंदगी की सफाई कौन करेगा. इंडिया न्यूज के खास शो ‘बड़ी बहस’ में इसी अहम मुद्दे पर हुई बहस.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो