नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के कैराना में हिंदुओं के पलायन पर राजनीति गरमाई हुई है. कैराना के कुछ लोग और प्रशासन कह रहा है कि घर छोड़कर कुछ मुसलमान भी गए हैं.
फिर कैराना में सिर्फ हिंदुओं के पलायन का शोर क्यों? पलायन की वजह कैराना में गुंडा राज है या फिर चुनावी राजनीति? इंडिया न्यूज के खास शो ‘बड़ी बहस’ में इन्हीं सवालों पर पेश है चर्चा.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो