नई दिल्ली. नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइले भले ही सार्वजनिक की गई हो लेकिन इसको लेकर बहस छिड़ गई है. जिसमें तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं.
क्या जवाहर लाल नेहरू ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को युद्ध अपराधी बताते हुए कोई चिट्ठी लिखी थी.? नेताजी की मौत पर ये सवाल उन सीक्रेट फाइलों से बाहर आया है, जिन्हें केंद्र सरकार ने पहली बार उजागर किया है.
क्या है नेताजी के बारे में नेहरू की कथित चिट्ठी का सच ? नेताजी से जुड़ी सीक्रेट फाइलों में और क्या-क्या छिपा है, आज इंडिया न्यूज के खास शो ‘बड़ी बहस’ में इन्हीं सवालों पर होगी चर्चा.
वीडियो क्लिक कर देखिए पूरा शो