कलकत्ता. पश्चिम बंगाल का मालदा पिछले एक हफ्ते से हिंसा की आग में झुलस रहा है. दादरी की तरह यहां भी नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं. ये अलग बात है कि ममता सरकार किसी को मौके तक पहुंचने नहीं दे रही है.
लेकिन हैरत की बात ये है कि असहिष्णुता पर हायतौबा मचाने वाले लोग मालदा की घटना पर चुप हैं. ऐसा क्यों है, आज इसी मुद्दे पर इंडिया न्यूज के साख शो ‘बड़ी बहस‘ में होगी चर्चा.
वीडियो क्लिक कर देखिए पूरा शो