नई दिल्ली. नवाज शरीफ ने पठानकोट हमले के अपनी सरजमीं से कनेक्शन की जांच के लिए जॉइन्ट इन्वेस्टिगशन टीम यानि JIT के गठन का ऐलान कर दिया है.
पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर 2 जनवरी की सुबह बड़ा आतंकी हमला हुआ था. चार से छह आतंकी एयरफोर्स स्टेशन में सेना की वर्दी में आए थे. सूत्रों के मुताबिक सीमा पार से आए ये आतंकी आत्मघाती हमले की फिराक में थे लेकिन सुरक्षा बलों से उनकी मुठभेड़ हो गई.
इस हमले में 7 जवान शहीद हुए जबकि 6 आतंकवादी मारे गए. सवाल यह बना है कि कब तक पाकिस्तान इन आतंकी हमलों को नजरअंदाज करता जाएगा.
तो क्या नवाज,पीएम मोदी को दिए भरोसे पर इस बार शराफत दिखाएंगे ? इसी मुद्दे पर इंडिया न्यूज के खास शो बड़ी बहस में होगी चर्चा.