नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम लागू होने की तारीख करीब आ रही है और पुलिस और
केजरीवाल सरकार के बीच दूरियां बढ़ रही हैं. दिल्ली सरकार इस योजना में दिल्ली पुलिस की मदद के लिए सिविल डिफेंस के वॉलंटियर्स को तैनात करना चाहती है.
इस मामले पर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी कह रहे हैं कि पुलिस के अलावा किसी को हक नहीं है कि वो राह चलती गाड़ियों को रोके. पुलिस कमिश्नर ने चेतावनी दी है कि वॉलंटियर्स हों या कोई और, अगर वो मनमानी करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
वहीं दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय कह रहे हैं कि पुलिस कमिश्नर किसी पार्टी के प्रवक्ता की तरह ना बोलें. अब ये बड़ी बहस का मुद्दा है कि क्या ऑड-ईवन स्कीम पर दिल्ली पुलिस और सरकार में ठनेगी.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो: