Madhya Pradesh Election Results 2018: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. ऐसे में कांग्रेस नतीजों में किसी भी तरह के फेरबदल को रोकने के लिए बिल्कुल तैयार है. इसके लिए पार्टी के तीन दिग्गज नेता मध्य प्रदेश में पार्टी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे.
मध्य प्रदेश. मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता कमल नाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह एक साथ मिलकर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर रखेंगे. तीनों नेता मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के बाकि कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर टीवी पर चुनाव के नतीजे देखेंगे. राज्य के कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि कमल नाथ सोमवार सुबह, दिग्विजय सिंह सोमवार शाम और ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार सुबह को मुख्यालय पहुंचेंगे. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेता जीत के लिए आश्वस्त हैं और अपनी जीत की खुशी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मनाना चाहते हैं जिन्होंने इसे मुमकिन करने के लिए कड़ी मेहनत की है.’
हालांकि इन तीनों नेताओं का वहां आना अलग नजरिए से भी देखा जा रहा है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘उन लोगों ने पार्टी को जीत दिलाने के लिए बहुत किया है. वो आखिरी समय में किसी बदलाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. वो यहां एक प्लान के साथ आ रहे हैं. वो राज्यभर में होने वाली मतगणना पर नजर रखेंगे और कहीं से भी किसी भी तरह की शिकायत आने पर तुरंत कदम उठाएंगे.’
उन्होंने बताया की तीनों नेताओं के पास सभी जिला क्लेकटर, एसपी और चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक के नंबर होंगे और लोकल लेवेल पर न सुलझने वाली किसी भी परेशानी की शिकायत आते ही मामले पर एक्शन लेंगे. वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील अरोड़ा और राज्य चुनाव अधिकारी वीएल कांता राव तो हमेशा ही मदद के लिए तैयार हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के एक साथ मतगणना के दिन पार्टी मुख्यालय में मौजूद होना इस बात को भी दर्शाएगा की पार्टी में एकता है.