Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Madhya Pradesh Election Exit Poll Results 2018 Highlights: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल नतीजों का एलान, जानिए किसको कितनी सीट

Madhya Pradesh Election Exit Poll Results 2018 Highlights: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल नतीजों का एलान, जानिए किसको कितनी सीट

Madhya Pradesh Election Exit Poll Results 2018 Highlights: मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था, जिसके नतीजे 11 दिसंबर को घोषित होंगे. लेकिन आज मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल घोषित होंगे. इससे पहले अलग-अलग ओपिनियन पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखी थी.

Advertisement
Madhya Pradesh Election Exit Poll Results 2018 LIVE Updates
  • December 7, 2018 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो चुके हैं. राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को मतदान हुआ था. मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर है. अगर शिवराज सिंह चौहान चुनाव जीतते हैं तो वह लगातार चौथी बार सरकार बनाएंगे. वहीं कांग्रेस ने इस चुनाव में 15 साल का सूखा खत्म करने में पूरा जोर लगा दिया है. आइए आपको बताते हैं कि ओपिनियन पोल में किसे कितनी सीटें मिली थीं.

9 नवंबर को टाइम्स नाउ और सीएनएक्स का ओपिनियन पोल आया था, जिसमें बीजेपी को 122, कांग्रेस को 90 और अन्यों को 18 सीट दी गई थी. इसी तारीख को एबीपी न्यूज-सीएसडीएस का ओपिनियन पोल जारी हुआ, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर थी. इसमें बीजेपी को 116 और कांग्रेस को 105 सीट दी गई है. अन्यों 9 सीट दी गई थीं. 9 नवंबर को सी वोटर के ओपिनियन पोल में कांग्रेस बीजेपी से आगे दिखाई दी. इस पोल में बीजेपी को 107 और कांग्रेस को 116 सीट दी गई थी. अन्यों को 7 सीट ही मिल सकीं. वहीं 8 नवंबर को आए ग्राफनाइल के ओपिनियन पोल में बीजेपी सत्ता से बाहर दिखाई दी. इसमें कांग्रेस को 160 और बीजेपी को सिर्फ 60 सीट नसीब हुई.  

MP Exit Poll 2018 BJP  Congress Others
Neta-India News 106 112 12
ABP-CSDS Lokniti 94 126 10
Jan ki Baat 118 105 7
C-voter 90-106 110-126 6-22
Aaj Tak-Axis My India 102-120 104-122 3-8
News Nation  108-112 105-109 11-15
Times Now-CNX 126  89 15

गौरतलब है कि 2013 में हुए चुनाव में बीजेपी को 143 सीटें मिली थीं और कांग्रेस को 71. इसके बाद कुछ कांग्रेस के विधायक बीजेपी में आए गए और बीजेपी ने 116 का जादुई आंकड़ा हासिल कर सरकार बना ली. इस चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत 44.58 और कांग्रेस का 36.38 प्रतिशत रहा था.

देखें किस एग्जिट पोल में किसे मिली कितनी सीट:

यहां पढ़ें Madhya Pradesh Election Exit Poll Results 2018 Highlights:

Tags

Advertisement