Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Madhya Pradesh Assembly Election: कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दो वरना जान से मार दूंगा, मध्य प्रदेश के जौराहा गांव के सरपंच ने दी धमकी, खुद है बीजेपी नेता

Madhya Pradesh Assembly Election: कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दो वरना जान से मार दूंगा, मध्य प्रदेश के जौराहा गांव के सरपंच ने दी धमकी, खुद है बीजेपी नेता

Madhya Pradesh Assembly Election: मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के जौराहा गांव का है. जिस सरपंच ने गांववालों को जान से मारने की धमकी दी है, वह बीजेपी का नेता है. लेकिन प्रचार कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से कर रहा है.

Advertisement
Google news, Breaking News, Madhya pradesh polls, Madhya Pradesh Assembly Elections 2018, Madhya Pradesh assembly elections, Madhya Pradesh, Congress in Madhya Pradesh
  • December 2, 2018 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भोपाल. कांग्रेस को वोट न देने वालों को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने वाले एक सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के जौराहा गांव का है. हैरानी की बात है कि जिस सरपंच ने धमकी दी है, वह बीजेपी का सदस्य है. इस क्षेत्र में मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच है. गांववालों का कहना है कि सरपंच ने उन्हें बुलाया और 13 दिसंबर तक गांव छोड़ने को कहा. एेसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी. हालांकि सरपंच ने आरोपों को सिरे से नकार दिया है.

जौराहा गांव के निवासी भगीरथ कुशवाहा ने छतरपुर के एसपी विनीत खन्ना के पास शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा, सरपंच प्रदीप सिंह उर्फ धंढू ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. उनके बीच हुई बातचीत का एक अॉडियो भी वायरल हो रहा है. बीजेपी के अरविंद पटेरिया की कांग्रेस के नटी राजा और समाजवादी पार्टी के धीरज चतुर्वेदी से मुकाबला है. धीरज पूर्व राज्य सभा सदस्य सत्यव्रत चतुर्वेदी के बेटे हैं. धंढू बंधु बीजेपी के जिला पदाधिकारी हैं. कहा जा रहा है कि धंढू बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया नहीं बल्कि कांग्रेस के नटी राजा के लिए लोगों से समर्थन मांग रहे हैं.

EVM Tempering in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सागर में वोटिंग के 48 घंटे बाद कलेक्शन सेंटर पहुंची ईवीएम मशीने, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया नतीजों से छेड़छाड़ का आरोप

Raghogarh Constituency Madhay Pradesh Vidhan Sabha Election 2018: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राघोगढ़ सीट पर कांग्रेस के जयवर्धन सिंह और बीजेपी के भूपेंद्र सिंह रघुवंशी है चुनाव मैदान में, जानें 2013 में क्या था रिजल्ट

Tags

Advertisement