live News
2 बजे तक 2 करोड़ भक्तों ने लगाई डुबकी, महाकुंभ में पैर रखने की भी नहीं जगह
Mahakumbh 2025 Live: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 वर्षों के बाद आयोजित होने वाला महाकुंभ कल यानी 13 जनवरी को शुरू हो चुका है, यह 26 फरवरी तक चलेगा। 45 दिनों तक चलने वाले सनातनियों के इस धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन में 45 करोड़ से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। पहले दिन डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। आज मकर संक्रांति पर महाकुंभ का पहला शाही स्नान है। इसमें डुबकी लगाने के लिए 13 अखाड़ों के संन्यासी पहुंच रहे हैं। 2 बजे तक 2 करोड़ भक्तों ने डुबकी लगाई। महाकुंभ में पैर रखने की भी जगह नहीं है।