Advertisement

live News

RCB की धमाकेदार शुरुआत! KKR को 7 विकेट से रौंदा, जीत के साथ किया सीजन का आगाज

नई दिल्ली: IPL-18 के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL-18 के ओपनिंग मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ RCB ने कोलकाता के खिलाफ 3 साल बाद जीत दर्ज की और लगातार 4 हार के बाद वापसी की।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। विराट कोहली ने 59* रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 34 और फिल सॉल्ट ने 56 रन बनाए। KKR की ओर से सिर्फ वरुण चक्रवर्ती को एक विकेट मिला।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 56 रनों की फिफ्टी जड़ी, जबकि सुनील नरेन (44) और अंगकृष रघुवंशी (30) ने अहम योगदान दिया। बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट झटके, जोश हेजलवुड को 2 विकेट मिले, जबकि यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।

 

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती

Mar 22, 2025 22:50 IST

बेंगलुरु ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज किया है. पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने पहले कप्तानी में अपना चतुर दिमाग दिखाया और फिर बल्ले से 16 गेंद में 34 रनों की धुआंधार पारी खेली. केकेआर ने पहले खेलने के बाद आरसीबी को 175 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में आरसीबी ने 6 ओवर में ही 80 रन बना दिए थे. बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. फिल साल्ट ने 31 गेंद में 56 रन बनाए. विराट कोहली 36 गेंद में 59 रनों पर नाबाद लौटे. इसके साथ ही आरसीबी ने केकेआर से 18 साल पुराना बदला ले लिया. दरअसल, 18 साल बाद इन दोनों टीमों के बीच ओपनिंग मैच खेला गया था. 2008 में केकेआर ने आरसीबी को हराया था. अब 2025 में आरसीबी ने बदला लिया.

Mar 22, 2025 22:30 IST

विराट कोहली का अर्धशतक

विराट कोहली ने सिर्फ 30 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 127 रन है. रजत पाटीदार छह गेंद में चार रन पर हैं.

Mar 22, 2025 22:28 IST

बेंगलुरु का दूसरा विकेट गिरा

12वें ओवर में 118 के स्कोर पर आरसीबी का दूसरा विकेट गिर गया है. देवदत्त पडिक्कल 10 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सुनील नरेन ने आउट किया. 12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 119 रन है.

Mar 22, 2025 22:12 IST

वरुण चक्रवर्ती को मिली सफलता

9वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता को पहली सफलता दिलाई. फिल साल्ट 31 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए. बेंगलुरु ने 95 रनों पर पहला विकेट गंवाया.

Mar 22, 2025 22:07 IST

फिल साल्ट का अर्धशतक

फिल साल्ट ने सिर्फ 25 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह 8 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. विराट कोहली 17 गेंद में 34 रन पर हैं. उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के आए हैं. 7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट के 86 रन है.

Mar 22, 2025 21:21 IST

कोलकाता ने बेंगलुरु को दिया 175 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए. एक समय केकेआर का स्कोर 9.5 ओवर में एक विकेट पर 107 रन था. हालांकि, जैसे ही रहाणे और नरेन आउट हुए, फिर केकेआर के बल्लेबाजों की एक न चली. कोलकाता के लिए कप्तान रहाणे ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. नरने ने 44 रनों की पारी खेली.आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जोश हेजलवुड को दो सफलता मिलीं.

Mar 22, 2025 20:28 IST

कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा

10वें ओवर की अंतिम गेंद पर 107 रनों पर कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिर गया है. सुनील नरेन 26 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. रहाणे 29 गेंद में 55 रन पर हैं.

Mar 22, 2025 20:18 IST

अजिंक्य रहाणे का अर्धशतक

आईपीएल 2025 के पहले मैच में अंजिक्य रहाणे ने सिर्फ 25 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. 9 ओवर में केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 96 रन है. सुनील नरेन 21 गेंद में 34 रन पर हैं. उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के आए हैं

Mar 22, 2025 20:02 IST

कोलकाता का स्कोर 60/1 पावरप्ले खत्म हो गया है. शुरुआती तीन ओवर आरसीबी के नाम रहे. फिर अगले तीन ओवर केकेआर के. 6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट पर 60 रन है. लास्ट 3 ओवर में 51 रन बने हैं. रहाणे 16 गेंद में 39 और नरेन 15 गेंद में 17 रन पर हैं. रहाणे 5 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं.

Advertisement