live News
RCB की धमाकेदार शुरुआत! KKR को 7 विकेट से रौंदा, जीत के साथ किया सीजन का आगाज
नई दिल्ली: IPL-18 के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL-18 के ओपनिंग मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ RCB ने कोलकाता के खिलाफ 3 साल बाद जीत दर्ज की और लगातार 4 हार के बाद वापसी की।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। विराट कोहली ने 59* रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 34 और फिल सॉल्ट ने 56 रन बनाए। KKR की ओर से सिर्फ वरुण चक्रवर्ती को एक विकेट मिला।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 56 रनों की फिफ्टी जड़ी, जबकि सुनील नरेन (44) और अंगकृष रघुवंशी (30) ने अहम योगदान दिया। बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट झटके, जोश हेजलवुड को 2 विकेट मिले, जबकि यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती
