Mar 18, 2025 12:21 IST
हमारी सोच को मजबूत बनाया: पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि पिछले वर्ष अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने हम सभी को यह अहसास कराया कि देश अगले 1000 वर्षों के लिए कैसे तैयार हो रहा है। इस वर्ष महाकुंभ ने हमारी सोच को और मजबूत किया है। देश की सामूहिक चेतना हमें देश के सामर्थ्य के बारे में बताती है।
Mar 18, 2025 12:19 IST
महाकुंभ भारत के विराट स्वरुप का प्रतीक: पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि महाकुंभ की भव्य सफलता पर उत्तर प्रदेश सरकार बधाई। महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि भारत के विराट स्वरूप और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है। इस आयोजन ने भारत की एकता-अखंडता और सांस्कृतिक गौरव को दुनिया के सामने लाकर रखा है।
Mar 18, 2025 12:16 IST
कर्मयोगियों का अभिनंदन: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि मैं आज महाकुंभ पर बोलने के लिए यहां उपस्थित हुआ हूँ। इस सदन के माध्यम से मैं देशवासियों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ, जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हो पाया। महाकुंभ की सफलता में कई लोगों का योगदान है। मैं सरकार के सभी कर्मयोगियों का अभिनन्दन करता हूँ।