live News
कोलकाता 116 पर ढेर! मुंबई के गेंदबाजों का कहर, डेब्यूटेंट अश्विनी ने मचाई तबाही – 4 शिकार!
नई दिल्ली: IPL 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर वानखेड़े स्टेडियम में हो रही है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
कोलकाता की हालत नाजुक है, टीम ने 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 110 रन बनाए हैं। रमनदीप सिंह और स्पेंसर जॉनसन क्रीज पर टिके हुए हैं। हर्षित राणा (4 रन) को विग्नेश पुथुर ने पवेलियन भेजा।
डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आंद्रे रसेल (5 रन) को बोल्ड किया और इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडे (19 रन), रिंकू सिंह (17 रन) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (11 रन) के विकेट झटके।
कप्तान हार्दिक पंड्या ने अंगकृष रघुवंशी (26 रन) को आउट किया, जबकि दीपक चाहर ने वेंकटेश अय्यर (3 रन) और क्विंटन डी कॉक (1 रन) को पवेलियन भेजा। वहीं, ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन को चलता किया।
संभावित प्लेइंग-12
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज।
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।
