Advertisement

live News

Mahakumbh LIVE: भगदड़ के बाद शाही स्नान शुरू, साधु-संतों का जत्था संगम के लिए रवाना

Mahakumbh LIVE: प्रयागराज में लगे महाकुंभ का आज दूसरा अमृत स्नान है। बुधवार को 17वें दिन अब तक 3.61 करोड़ डुबकी लगा चुके हैं। भगदड़ मचने के बाद कुछ देर के लिए शाही स्नान रोक दिया गया था लेकिन अब साधु-संत रथों और गाड़ियों में सवार होकर संगम के लिए निकल पड़े हैं। रास्ते में पुलिस और RAF की टीम पूरी मुस्तैदी से खड़ी है। सुबह भगदड़ के बाद अखाड़ों से अपील की गई थी कि कुछ देर के लिए अपने शिविर में लौट जायें।

 

 

Jan 29, 2025 14:10 IST

रथ से नहीं पैदल पहुंचे रामभद्राचार्य

भगदड़ के बाद रामभद्राचार्य जी महाराज ने अपना रथ लौटा दिया है। वो साधु-संत के साथ पैदल चलकर ही संगम घाट पर पहुंचे हैं।  

Jan 29, 2025 13:39 IST

नागा साधुओं का जत्था तैयार

जूना अखाड़े के नागा साधु अमृत स्नान के लिए तैयार हो चुके हैं। थोड़ी देर में उनका जत्था रवाना होगा।  

Jan 29, 2025 13:39 IST

4.24 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

दोपहर 12 बजे तक 4.24 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। भगदड़ के बाद भी लोग पवित्र स्नान के लिए आगे आ रहे हैं।  

Jan 29, 2025 13:39 IST

नहीं निकल रहा जुलूस

मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के बाद पंचायती निरंजनी अखाड़े के चिदानंद पुरी महाराज ने कहा कि आज हम शोभा यात्रा नहीं निकाल रहे हैं।  

Jan 29, 2025 10:29 IST

अखिलेश ने की सेना बुलाने की मांग

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ की जिम्मेदारी सेना को सौंपने की मांग की है। साथ में उन्होंने कुव्यवस्था को लेकर सीएम योगी का इस्तीफा माँगा है।  

Jan 29, 2025 10:29 IST

अफवाहों पर मत जाइये सब नियंत्रण में: CM योगी

महाकुंभ भगदड़ को लेकर सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उनका उपचार हो रहा है। किसी तरह की अफवाहों पर मत जाइये हालात नियंत्रण में है।  

Jan 29, 2025 08:20 IST

PM मोदी ने फिर लगाया CM को फोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा सीएम योगी से बात करके हालात का जायजा लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी से बात की है।

Jan 29, 2025 08:19 IST

अखाड़ें करेंगे अमृत स्नान: महंत रवींद्र पुरी

महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि महाकुंभ में अखाड़ों का अमृत स्नान होगा। हम भीड़ कम होने का इंतजार कर रहे हैं।

Jan 29, 2025 07:12 IST

जो हुआ अच्छा नहीं हुआ: साध्वी निरंजन ज्योति

संगम तट पर हुए हादसे को लेकर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। जो भी हुआ वो ठीक नहीं हुआ।

Advertisement