live News
GT vs PBKS Live: आखिरी गेंद तक रोमांच! विजयकुमार वैशाख ने पलटा खेल, पंजाब ने गुजरात से छीनी जीत
नई दिल्ली: IPL-18 का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी।
पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने शानदार 97 रन बनाए और शशांक सिंह ने 44 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों ने मिलकर नाबाद 81 रनों की साझेदारी की। ओपनर प्रियांश आर्या ने भी अहम योगदान देते हुए 47 रन बनाए। गुजरात के लिए साई किशोर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए।
रन चेज में गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 74 और जोस बटलर ने 54 रन बनाए, लेकिन टीम लक्ष्य से पीछे रह गई। अंतिम ओवर में गुजरात को दो बड़े झटके लगे, जिसमें अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लेकर पंजाब की जीत सुनिश्चित की।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा। इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट : शेरफन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत और वॉशिंगटन सुंदर।
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट : नेहल वधेरा, प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैशाक, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद।
