Advertisement

live News

GT vs PBKS Live: आखिरी गेंद तक रोमांच! विजयकुमार वैशाख ने पलटा खेल, पंजाब ने गुजरात से छीनी जीत

नई दिल्ली: IPL-18 का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी।

पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने शानदार 97 रन बनाए और शशांक सिंह ने 44 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों ने मिलकर नाबाद 81 रनों की साझेदारी की। ओपनर प्रियांश आर्या ने भी अहम योगदान देते हुए 47 रन बनाए। गुजरात के लिए साई किशोर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए।

रन चेज में गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 74 और जोस बटलर ने 54 रन बनाए, लेकिन टीम लक्ष्य से पीछे रह गई। अंतिम ओवर में गुजरात को दो बड़े झटके लगे, जिसमें अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लेकर पंजाब की जीत सुनिश्चित की।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), ​​​​​​साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा। इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट : शेरफन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत और वॉशिंगटन सुंदर।

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ​​​​​​प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट : नेहल वधेरा, प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैशाक, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद।

Mar 25, 2025 12:41 IST

पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 11 रनों से हराया

ईपीएल 2025 के पांचवें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की। मुकाबले में शुरू से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली। एक समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात आसानी से 244 रनों का लक्ष्य हासिल कर लेगा, लेकिन विजयकुमार वैशाख ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आकर खेल का रुख बदल दिया।

वैशाख ने 15वें और 17वें ओवर में सिर्फ 5-5 रन देकर गुजरात की रनगति पर ब्रेक लगा दिया, जिससे जरूरी रन रेट 13 से बढ़कर 17 हो गया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 232 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 74, जोस बटलर ने 54 और शरफेन रदरफोर्ड ने 46 रन की अहम पारियां खेलीं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

Mar 25, 2025 22:41 IST

स्टोइनिस के ओवर में आए 17 रन

सुदर्शन के विकेट का कोई असर नहीं हुआ. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए शरफेन रदरफोर्ड ने आते ही दो छक्के और एक चौका लगाया. 14 ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर दो विकेट पर 169 रन है.

Mar 25, 2025 22:20 IST

साईं सुदर्शन का अर्धशतक

10 ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 104 रन हो गया है. साईं सुदर्शन 32 गेंद में 51 रन पर हैं. वह 3 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. जोस बटलर 14 गेंद में 15 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं.

Mar 25, 2025 21:49 IST

उमरजई के ओवर में पड़े 19 रन

चौथे ओवर में शुभमन गिल ने उमरजई की गेंदबाजी पर दो छक्के और एक चौका जड़ा, जिससे इस ओवर में कुल 19 रन बने। 4 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस बिना किसी नुकसान के 36 रन पर खेल रही है। शुभमन गिल 8 गेंदों में 20 रन पर, जबकि साई सुदर्शन 16 गेंदों में 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Mar 25, 2025 21:28 IST

अय्यर और शशांक की विस्फोटक साझेदारी

श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह ने महज 28 गेंदों में 81 रनों की धमाकेदार साझेदारी की। अय्यर ने 42 गेंदों पर 97 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे। वहीं, शशांक सिंह ने सिर्फ 16 गेंदों में 44 रन बनाए और नाबाद लौटे। उनकी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Mar 25, 2025 20:26 IST

पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिरा

11वें ओवर में 105 के कुल स्कोर पर पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिर गया है. अजमतुल्लाह उमरजई 15 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला.

Mar 25, 2025 20:20 IST

पंजाब किंग्स का स्कोर 96/2

9वें ओवर में साई किशोर ने सिर्फ दो रन दिए. 9 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 96 रन है. कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंद में 28 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. अजमतुल्लाह उमरजई सात गेंद में एक छक्के के साथ आठ रन पर हैं.

Mar 25, 2025 19:52 IST

श्रेयस अय्यर ने आते ही मचाई तबाही

श्रेयस अय्यर ने आते ही तबाही मचाई. उन्होंने कैगिसो रबाडा के ओवर में एक छक्का और एक चौका बटोरा. 4 ओवर के बाद पंजाब किंग्स ने एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं. प्रियांश आर्य ने 17 रन और श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Mar 25, 2025 19:40 IST

दूसरे ओवर में कैच छूटा

पंजाब किंग्स ने 2 ओवर में 16 रन जुटा लिए हैं। दूसरे ओवर में फील्डर अर्शद ने प्रियांश आर्य का कैच छोड़ दिया। 2 ओवर खत्म होने तक प्रियांश 7 और प्रभसिमरन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Mar 25, 2025 19:36 IST

पहले ओवर में बने 8 रन

पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश और प्रभसिमरन ने पारी की शुरुआत की है. पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने किया, जिसमें उन्होंने 8 रन दिए.

Advertisement