Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • वर्ल्ड मलेरिया दिवस पर जानिए बिना मॉस्किटो कॉइल जलाए मच्छर को दूर भगाने की घरेलू टिप्स

वर्ल्ड मलेरिया दिवस पर जानिए बिना मॉस्किटो कॉइल जलाए मच्छर को दूर भगाने की घरेलू टिप्स

आज वर्ल्ड मलेरिया दिवस है जो हर साल आज के ही दिन मनाया जाता है. मलेरिया एक भयानक बीमारी है. आज हम आपको बतायेंगे की किस तरह आप बिना मॉस्किटो कॉइल जलाए मच्छर को दूर भगा सकते हैं.

Advertisement
world-malaria-day
  • April 25, 2018 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वर्ल्ड मलेरिया दिवस हर साल 25 अप्रेल को मनाया जाता है. मलेरिया एक भयानक बीमारी है, जो मच्छर के काटने से फैलती है. इस बीमारी में व्यक्ति अगर समय रहते इलाज ना करवाये तो उसकी जान भी जा सकती है. आज हम आपको बतायेंगे कि किस तरह आप घरेलू उपायों से मच्छरो को भगा सकते हैं.

मलेरिया क्या है

मलेरिया एक प्रकार का बुखार है. ये बुखार ठंड के साथ आता है. इस बीमारी के मुख्य लक्षण सरदर्द, उल्टी, और अचानक कंपकपी वाली सर्दी लगना है. मलेरिया मादा एनाफ़िलीज मच्‍छर के काटने पर ही होता है. जब संक्रमित मादा एनाफ़िलीज मच्‍छर किसी स्वस्थ व्‍यक्ति को काटता है तो वह अपने लार के साथ उसके रक्‍त में मलेरिया परजीवियों को पहुंचा देता है. संक्रमित मच्‍छर के काटने के 10-12 दिनो के बाद उस व्‍यक्ति में मलेरिया रोग के लक्षण दिखने लगते हैं.

कब शुरु हुआ वर्ल्ड मलेरिया दिवस बनाना

हर दिन का अपना एक ख़ास महत्त्व होता है. फिर चाहे वह खुशी का दिन हो या दु:ख का. ‘विश्व मलेरिया दिवस’ एक ऐसा ही दिन है, जिसे पहली बार ’25 अप्रैल, 2008′ को मनाया गया था. यूनिसेफ़ द्वारा इस दिन को मनाने का उद्देश्य मलेरिया जैसे ख़तरनाक बीमारी पर जनता का ध्यान केंद्रित करना था. जिससे हर साल लाखों लोग मरते हैं.

मच्छर से बचने के घरेलू उपचार

  • मच्छर को भगाने के लिए कमरे में कपूर जला दें और10 मिनट के लिए खिड़की और दरवाजों को बंद कर दें. सारे मच्छर भाग जाएंगे.
  • लहसुन की तेज गंध मच्छरों को दूर भगाती है. लहसुन का रस शरीर पर लगाएं या फिर इसका छिड़काव करें.
  • पुदीने के पत्तों के रस का छिड़ाव करने से मच्छर दूर भागते हैं. इसे शरीर पर भी लगाया जा सकता है.
  • शरीर पर तुलसी के पत्तों का रस लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं. घरों में तुलसी का पौधा लगा ये मच्छरों को दूर रखता है.
  • मिट्टी के तेल में 20 ग्राम नारियल तेल और करीब 30 बूँद नीम के तेल डालकर साथ में कपूर की 2 टिक्की का घोल बना कर लालटेन जलाने से आपके कमरे में मच्छर फटकेंगें भी नहीं.
  • निम्बू को काटकर उसके आधे भाग में कमसे कम 10 -12 लौंग लगा दें और अपने बिस्तक के पास रखिये.
  • सरसों के तेल में पिसी हुई अजवाइन मिलाकर कागज के टुकड़े में पांच से 6 जगह कमरे के चारों ओर रख दीजिए मच्छर नहीं आयेंगे.
  • संतरे के सूखे छिलकों को कोयले के साथ सुलगाने से मच्छर भाग जाते हैं.
  • नारियल के तेल में लौंग का तेल मिलाकर स्किन पर लगेने से मच्छर पास नहीं आते.
  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरुर करें. मच्छरदानी

मच्छर काटने की शिकायत करने पर डॉक्टर को इंडिगो फ्लाइट से धक्के मारकर नीचे उतारा

अपनाएं इन 10 उपायों को, घर में नहीं फटकेंगे मच्छर

Tags

Advertisement