नई दिल्ली: भारत को डायबिटीज की राजधानी भी कहा जाता है, इस बात को द लैंसेट की नई रिसर्च में भी फिर से पुख्ता किया गया है। ये बीमारी खासकर युवाओं में तेजी से फैल रही है। अनट्रीटेड डायबिटीज वाले लोग भारत में सबसे ज्यादा तादाद में मौजूद हैं। द लैंसेट’ मेडिकल जर्नल में छपी ये बात एक स्टडी के आधार पर कही गई है। इस रिसर्च के अनुसार साल 2022 में अनुमानित 828 मिलियन एडल्ट्स (18 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के) को डायबिटीज थी, जिनमें से भारत में एक चौथाई से अधिक (212 मिलियन) लोग रहते थे, इसके बाद इंडोनेशिया में 25 मिलियन, चीन में 148 मिलियन, अमेरिका में 42 मिलियन, ब्राजील में 22 मिलियन और पाकिस्तान में 36 मिलियन थे।
एनसीडी रिस्क फैक्टर कोलैबोरेशन द्वारा ये स्टडी की गई थी। माजिद एजती जो इंपीरियल कॉलेज लंदन के सीनियर ऑथर प्रोफेसर हैं, उन्होंने कहा कि स्टडी डायबिटीज में ग्लोबल असमानताओं के बारे में जानकारी देता है। इसमें कई मिडिल इनकम और लो इनकम वाले देशों में ट्रीटमेंट रेट स्थिर है, जहां डायबिटीज से पीड़ित एडल्ट्स की तादाद में भारी इजाफा हो रहा है। प्रोफेसर का कहना है कि- ये स्थिति काफी चिंताजनक है। ऐसा इसलिए क्योंकि मधुमेह वाले लोग ज्यादातर कम आय वाले देशों में होते हैं और असरदार इलाज की कमी की वजह से जिंदगी भर की कॉम्पलिकेशन के रिस्क में होते हैं – जिसमें एम्प्यूटेशन (शरीर के किसी हिस्से का लॉस), दिल की बीमारी, किडनी डैमेज या नजरें कमजोर होना शामिल है, या कुछ मामलों में वक्त से पहले मौत हो सकती है।”
इस स्टडी के अनुसार पुरुषों (6.8% से 14.3%) और महिलाओं (6.9% से 13.9%) में साल 1990 और 2022 के बीच ग्लोबल डायबिटीज दर दोगुनी हो गई है। मिडिल इनकम के अलावा लो इनकम वाले देशों ने सबसे ज्यादा इजाफा देखा गया। इसके साथ ही कुछ हाई इनकम वाले देशों जैसे कनाडा, जापान और पश्चिमी यूरोप के कुछ देशों जैसे डेनमार्क,स्पेन और फ्रांस ने पिछले तीन दशकों में डायबिटीज रेट में कोई बदलाव नहीं देखा, या यहां तक कि मामूली कमी देखी गई। रिसर्चर्स में खुलासा हुआ है कि भारत में डायबिटीज रेट महिलाओं और पुरुषों दोनों में तकरीबन दोगुनी हो गई है। पुरुषों में ये 11.3% से बढ़कर 21.4% हो गई, जबकि महिलाओं में यह 1990 में 11.9% से बढ़कर 2022 में 24% हो गई है। दोनों जेंडर्स के लिए तुलनात्मक रूप से ट्रीटमेंट कवरेज में सिर्फ मामूली इजाफा हुआ। 1990 और 2022 के बीच महिलाओं में 21.6% से 27.8% और पुरुषों में 25.3% से 29.3% की वृद्धि हुई है।
Also Read…
पेड़ मत काटो…कटाई पर रोक लगाया तो शख्स को पहनाई चप्पल की माला, फिर जमकर की पिटाई
CBSE का बड़ा फैसला, 10वीं, 12वीं के सिलेबस में हुई कटौती, एग्जाम पैटर्न में भी बदलाव
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…