WINTER PROBLEMS: एक्सपर्ट ने बताए गर्म पानी के फायदे, सर्दिया में होता है चेहरे के लिए फायदेमंद

नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में हमारी(Winter problems) त्वचा काफी रूखी हो जाती है। वहीं सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग गर्म पानी से अपना चेहरा धोना पसंद करते हैं। कई लोगों को गर्म पानी से चेहरा धो कर काफी अच्छा लगता है। बता दें कि सर्दियों में गर्म पानी से चेहरा धोना फायदेमंद है […]

Advertisement
WINTER PROBLEMS: एक्सपर्ट ने बताए गर्म पानी के फायदे, सर्दिया में होता है चेहरे के लिए फायदेमंद

Janhvi Srivastav

  • December 26, 2023 10:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में हमारी(Winter problems) त्वचा काफी रूखी हो जाती है। वहीं सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग गर्म पानी से अपना चेहरा धोना पसंद करते हैं। कई लोगों को गर्म पानी से चेहरा धो कर काफी अच्छा लगता है। बता दें कि सर्दियों में गर्म पानी से चेहरा धोना फायदेमंद है लेकिन बहुत ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए। चलिए अब जानते हैं कि एक्सपर्ट के अनुसार सर्दियों में गर्म पानी से चेहरा धोना फायदेमंद होता है या नुकसानदायक होता है?

त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं: एक्सपर्ट

बता दें कि जब हम अपना चेहरा गर्म पानी से धोते हैं तो पानी की गर्मी के कारण हमारी त्वचा के सभी पोर्स खुल जाते हैं। इन खुले पोर्स से त्वचा(Winter problems) में जमा तेल, गंदगी और डेड सेल्स बाहर निकल जाते हैं और चेहरा साफ हो जाता है।लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि पानी बहुत अधिक गर्म नहीं होना चाहिए। क्योंकि अत्यधिक गर्म पानी से हमारी त्वचा झुलस सकती है। इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है।

बढ़ती है चेहरे की चमक

बता दें कि गुनगुने पानी से चेहरा धोने से चेहरे का रक्त संचार बढ़ जाती है। जिसके कारण चेहरे में चमक आती है। इससे चेहरे की रंगत में सुधार होता है, चमकदार और ताजगी भरी चमक आती है इस तरह सर्दियों में गुनगुने पानी से चेहरा फायदेमंद होता है।

सूजन में भी कमी आती है

मालूम हो की सर्दियों में कई बार हमारा चेहरे सुबह उठने के बाद सुजा हुआ दिखता है ऐसे में गुनगुने पानी से चेहरा धोने से फायदे के फायदे होते हैं। बता दें कि इससे चेहरे के दर्द और सूजन में भी कमी आती है।

नुकसान

  • बहुत ज्यादा गर्म पानी से त्वचा जल सकती है।
  • अधिक गर्म पानी से त्वचा की नमी बहुत ज्यादा निकल जाती है क्योंकि इससे रूखापन हो सकता है।
  •  अधिक गर्म से त्वचा का प्राकृतिक तेल व नमी खत्म हो सकती है।
  •  बहुत सेंसिटिव स्किन वालों को गर्म पानी से एलर्जी या खुजली हो सकती है।

यह भी पढ़े: Controversial Movies of Hollywood: हॉलीवुड की सबसे विवादित 5 फिल्में

Advertisement