Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • आपकी शादी लंबी टिकेगी या नहीं? पार्टनर की इन हरकतों से मिलेगा जवाब

आपकी शादी लंबी टिकेगी या नहीं? पार्टनर की इन हरकतों से मिलेगा जवाब

नई दिल्ली: शादी होना हर किसी की जिंदगी का एक खास पल होता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए शादी कुछ समय बाद बोरिंग सी हो जाती है. ऐसे में कई बार पति-पत्नी के बीच का ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिकता है. कहने का मतलब ये नहीं है कि दोनों अलग हो जाएंगे […]

Advertisement
  • August 9, 2022 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: शादी होना हर किसी की जिंदगी का एक खास पल होता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए शादी कुछ समय बाद बोरिंग सी हो जाती है. ऐसे में कई बार पति-पत्नी के बीच का ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिकता है. कहने का मतलब ये नहीं है कि दोनों अलग हो जाएंगे लेकिन किसी रिश्तें में दरार होना भी अच्छा नहीं माना जाता। इसी से पता चलता है कि आपकी शादी कितने लंबे समय तक टिकने वाली है। इस बात का जवाब पार्टनर की कुछ खास हरकतों और बातों को नोटिस करके आप पता लगा सकते हैं. अगर आपका पार्टनर आपको ज्यादा टाइम नहीं देता है. आपकी हर छोटी-बड़ी बात अगर उसको अखरती है. तो आप सावधान हो जाइए, आपकी शादीशुदा जिंदगी खतरे में हो सकती है.

आप अपने पार्टनर की इन हरकतों पर दें ध्यान

पार्टनर आपकी भावनाओं को अहमियत न दे

अगर आपका पार्टनर हर बात में अपने आपको आपसे बेहतर बताने की कोशिश करे या फिर वो बात-बात में यह जताए कि आप तो उसके लिए कुछ हैं ही नहीं. आपको तो कुछ भी मालूम ही नहीं है तो आप समझ जाइए आपको पार्टनर के दिल और दिमाग में कुछ तो चल रहा है.

शादी के बाद भी अकेला महसूस होना

 

शादी होने के बाद भी अगर आप खुद को अकेला महसूस करते हैं तो ये चिंता की बात है. अगर आपके पार्टनर को इस बात का जरा भी फर्क नहीं पड़ता है कि आप दिनभर क्या कर रहे हैं. तो इस बात पर गौर करिये क्योंकि लगातार ऐसा होना आप दोनों के बीच के लगाव को कम करता है.

 

अगर पार्टनर इन बातों पर करे झगड़ा

 

आपकी आदतें और छोटी-छोटी बातें अगर आपके पार्टनर को लगातार नगवार गुजरने लगें तो आपको समझ लेना चाहिए कि पार्टनर आपसे जरा सा भी खुश नहीं है. इसके पीके बात तो कोई और है लेकिन वो आपसे इन बातों पर झगड़ा करके गुस्सा उतार रहा है.

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 


Advertisement