नई दिल्ली: दो प्यार करने वालों के लिए रिलेशनशिप में रहना एक खुशनुमा अहसास होता है. जब हम किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं तब उस शख्स से हमारी कुछ उम्मीदें भी होती हैं. ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारा साथी हमें अपना वक्त दे और हमारी जिंदगी बेहतरीन व खुशनुमा पलों से भर जाए. लेकिन हमारी हर चाहत पूरी नहीं होती है. कभी-कभार ऐसा देखने को मिलता है कि आपका लवर आपको अचानक से इग्नोर करने लगता/लगती है, जिसको लेकर आप परेशान होने लगते हो… और हो भी क्यों न…जब अपना कोई करीबी और पसंदीदा इंसान हमें नजरअंदाज करने लगे तो ऐसे में परेशान होना लाजमी है.
लेकिन आपने कभी सोचा है कि आपका पसंदीदा इंसान आपको क्यों इग्नोर करने लगता है. इसके पीछे 3 बड़ी वजह हो सकती है जिसके बारे में हम आपको बताएंगे।
अगर आपका साथी आपको अचानक से बहुत ज्यादा इग्नोर करने लगे तो आप समझ जाए कि आपका पत्ता कभी भी कट सकता है. दरअसल, एक वक्त के बाद हर रिश्ते में दो में से कोई एक बोर होने लग जाता है. ऐसे में वो आपको जबरदस्त अनदेखा भी करने लगता है. आपको बता दें, अगर आपका लवर भी आपको इग्नोर करने लगे तो बेहद मुमकिन है कि वह शख्स किसी और के साथ अफेयर में हो. ऐसा भी हो सकता हो कि उसकी लाइफ में पहले से कोई हो जिसके बारे में उसने आपसे छिपाया हो. गौर करें, जब भी किसी रिलेशनशिप में तीसरे की एंट्री हो जाती है तो उस इंसान की पहले पार्टनर में दिलचस्पी अपने खुद-ब-खुद कम होने लगती है.
दो प्यार करने वालों के हल्के फुल्के लड़ाई झगड़े और नाराजगी होना आम बात है. लेकिन कई बार हम कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे हमारा पार्टनर हमसे बेहद नाराज हो जाता है. अगर उसे आपने हर्ट कर दिया है या फिर किसी झगड़े के बाद आपका लहजा उस इंसान को चुभने लगा है तो भी आपका साथी आपको जाने या अनजाने में नजरअंदाज करने लगता है. क्योंकि उसके पास अपनी नाराजगी जाहिर करने का यही तरीका होता है. ऐसे में अगर आपने अपने पार्टनर को किसी वजह से हर्ट किया है तो इस मसले को आप फ़ौरन ही बात कर या माफ़ी मांग कर सॉल्व कर लें.
जब लोग प्यार-मोहब्बत में होते हैं तो ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने साथी के साथ बिताना पसंद करते हैं. लेकिन हर चीज का ज्यादा होना नुकसानदेह होता है. ठीक इसी तरह हर वक्त अपने साथी के पीछे पड़ना, टाइम मांगना उन्हें इरिटेट कर सकता है और वो आपसे दूर होने लगता है. ऐसे में आप अपने साथी को खुद के बारे में सोचने के लिए वक्त दें, इस स्पेस को आमतौर पर ‘मी टाइम’ कहा जाता है. इसके साथ ही अगर आपका साथी आप पर ध्यान नहीं दे रहा है तो उस की टोका-टाकी करना छोड़ दें. अपने साथी को एहसास दिलाने की कोशिश करें कि आप उसके बिना भी खुश है.
(Disclaimer: यहां दी गई खबर आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…