Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • शादी की पहली रात पति को आखिर दूध क्यों पिलाती है पत्नियां, जानें क्या है रस्म के पीछे की असली वजह

शादी की पहली रात पति को आखिर दूध क्यों पिलाती है पत्नियां, जानें क्या है रस्म के पीछे की असली वजह

शादी एक पवित्र बंधन है. कई चीजों को ध्यान में रखते हुए इसके साथ कई रिति- रिवाज को जोड़ा जाता है. इन्हीं रिवाजों में एक है दूध पीने की प्रथा ऐसा कहा जाता है कि शादी के बाद पहली रात खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की नींव होती है

Advertisement
Kesar Wala Dudh
  • December 3, 2024 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: शादी की पहली रात दुल्हा-दुल्हन के लिए बेहद खास होती है. शादी की पहली रात को सुहागरात कहते है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन से पति-पत्नी अपना वैवाहिक जीवन शुरू करने जा रहे हैं. आपने अक्सर फिल्मों और सीरियल्स में देखा होगा कि सुहागरात पर पत्नी अपने पति के लिए दूध का गिलास लेकर आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में यह रस्म निभाई जाती है या नहीं?

क्यों पिलाया जाता है दूध

शादी एक पवित्र बंधन है. कई चीजों को ध्यान में रखते हुए इसके साथ कई रिति- रिवाज को जोड़ा जाता है. इन्हीं रिवाजों में एक है दूध पीने की प्रथा ऐसा कहा जाता है कि शादी के बाद पहली रात खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की नींव होती है. परंपराओं के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि एक गिलास केसर वाला दूध पीकर शादीशुदा जिंदगी को गले लगाने से रिश्तों में मिठास आती है.

केसर वाला दूध क्यों

दूध और केसर का उपयोग आमतौर पर कई हिंदू अनुष्ठानों में किया जाता है, विशेष रूप से दूध को शुभ माना जाता है और यह एक कारण है कि शादी की पहली रात को दूध का सेवन किया जाता है.

इस पंरपरा की शुरूआत कैसे हुई

प्राचीन शास्त्रों के मुताबिक दूध पीने का उल्लेख कामसूत्र में किया गया है. ऐसा माना जाता है कि इससे संबंध बनाने के लिए ऊर्जा और सहनशक्ति मिलती है. ऐसा पहली रात को जोड़े के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. हालांकि, उस समय दूध में सौंफ का रस, शहद, हल्दी, काली मिर्च और केसर मिलाया जाता है. वहीं समय के साथ इसमें कई बदलाव आए है मगर परंपरा अभी भी है.

ये भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर में लागू रहेगा GRAP-4, प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई क्लास

Advertisement