नई दिल्लीः बाल उम्र के मुताबिक भी सफेद होते हैं और उम्र से पहले भी सफेद होना शुरू हो जाते हैं। बालों का अगर सही तरह से ख्याल ना रखा जाए या फिर जरूरत से ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें तो भी बालों का कालापन कम होना शुरू हो जाता है। बालों को […]
नई दिल्लीः बाल उम्र के मुताबिक भी सफेद होते हैं और उम्र से पहले भी सफेद होना शुरू हो जाते हैं। बालों का अगर सही तरह से ख्याल ना रखा जाए या फिर जरूरत से ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें तो भी बालों का कालापन कम होना शुरू हो जाता है। बालों को काला करने के लिए लोग केमिकल वाली हेयर डाई भी लगाते हैं या फिर मेहंदी वगैरह का इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल ऐसे भी कई नुस्खे हैं जो धीरे-धीरे अपना असर दिखाते हैं और प्राकृतिक तौर पर बालों को काला बनाने में असरदार(White Hair) होते हैं। तो चलिए जानते हैं, सरसो के तेल का ऐसा ही नुस्खा जो बालों को काला करने में करता है मदद।
आपको बता दें कि सरसो के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण(White Hair) होते हैं। इस तेल में पाए जाने वाले विटामिन और खनिज बालों को सफेद होने से बचाते हैं और काला करने में मददगार होते हैं। इसके साथ ही इस तेल से हेयर फॉलिकल्स को फायदा मिलता है। इस दौरान बस आपको कुछ सूखे करी पत्ते, सरसो का तेल और मेथी के पीले दाने लेने हैं। फिर आंच पर तेल चढ़ाकर उसमें करी पत्ते और मेथी के दाने मिलाएं। इसके साथ ही इस तेल के पक जाने के बाद इसे सिर पर लगा लें और इस तेल को बालों पर रातभर लगाकर रखना भी फायदेमंद होता है। बस हफ्ते में 2 से 3 बार इस तेल से सिर की मालिश करके एक से डेढ़ घंटे बाद भी सिर धो सकते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों की सफेदी कम होने में असर दिखता है और बाल प्राकृतिक तौर पर काले होते हैं।
ALSO READ: