नई दिल्ली: सफेद बाल होना एक नेचुरल(White Hair Fact) प्रक्रिया है। जैसे- जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे- वैसे बाल सफेद होने लगते हैं। लेकिन आजकल काफी कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगे हैं। बता दें कि जब बालों के सफेद होने की शुरुआत होती है और एक-दो बाल सफेद होते हैं तो लोग उसे उखाड़ने लगते हैं। सफेद बालों को उखाड़ने से बड़े-बुजुर्ग कई बार टोक देते हैं। वो कहते हैं कि सफेद बाल हटाने से आसपास के सभी बाल सफेद हो जाएंगे। तो चलिए पहले जान लेते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है।
डर्मटॉलॉजिस्ट के मुताबिक, ये बात सच नहीं है। उनका कहना है कि ये सिर्फ एक मिथक है कि बाल तोड़ने से आसपास के बाल भी सफेद हो जाते हैं। नेचुरल बालों का रंग खास केमिकल(White Hair Fact) मेलेनिन से होता है। जब मेलेनिन कम या ज्यादा होता है तो बाल काले या कम काले हो जाते हैं। बता दें कि मेलेनिन कम होने के पीछे कई वजह है। हालांकि, ये भी सच है कि सफेद बाल काटने, उखाड़ने या तोड़ने से उस जगह दूसरा सफेद बाल ही आएगा, क्योंकि एक फॉलिकल से बस एक ही बाल होता है।
हमारे जड़ों में हेयर फॉलिकल्स मौजूद होते हैं, जिनमें बालों की ग्रोथ होती है। बता दें कि हेयर फॉलिकल के आसपास मेलेनोसाइट्स पाए जाते हैं, यह मेलेनिन का उत्पादन करने का काम करते हैं। गौरतलब है कि मेलेनिन ही पिगमेंट होते हैं जो बालों को काला रखते हैं। जब मेलेनिन का उत्पादन कम हो जाता है तो बाल प्राकृतिक पिगमेंट या रंग खोने लगते हैं। दरअसल, बाल सफेद होने कई कारण होते हैं, जैसे- स्ट्रेस, गलत खानापान, बढ़ती उम्र, केमिकल का ज्यादा उपयोग और जेनेटिक। जब पिगमेंटेशन पूरी तरह खत्म हो जाते हैं तो बाल पूरी तरह सफेद हो जाते हैं और फिर कभी काले नहीं होते हैं।
बता दें कि सफेद बाल के आसपास के बाल तब तक सफेद नहीं होते, जब तक उनकी पिगमेंट सेल नहीं मर जाते हैं। इसका ये बिल्कुल मतलब नहीं है कि आप बाल को जड़ से ही उखाड़ने लगें, क्योंकि ऐसा करने से घाव बन सकता है।
यह भी पढ़े: Hina Khan Got Angry With Paparazzi: पैपराजी पर भड़कीं हिना खान, जानें पूरा मामला
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…