नई दिल्ली, आज के समय में बालों का कम समय में सफेद हो जाना बहुत ही आम समस्या है. कम उम्र में बालों की सफेदी आपके पूरे लुक पर असर डालती है, जिसके चलते आप समय से पहले ही उम्रदराज या बूढ़े लगने लगते हैं. ऐसे में सफेद बालों को छिपाने के लिए लोग मेहंदी और कलर का भी इस्तेमाल करते हैं, जिनके साइड इफेक्ट्स बाद में आपको झेलने पड़ते हैं. आजकल बाजार में आने वाली मेहंदी केमिकलयुक्त होती है, जो आपके बालों को ड्राई बना देती है. वहीं कलर का इस्तेमाल करने से बाल और जल्दी सफेद कर देते हैं. ऐसे में इस समस्या को कंट्रोल करने के लिए इसकी वजह को जानने की जरूरत है, ताकि बालों को सफेद होने से रोका जा सके, आइए आज हम आपको बाल सफेद होने के कारण और आसान तरीकों के बारे में बताते हैं जिससे बालों का सफ़ेद होना रोका जा सकता है:
आज के समय में बाल सफेद होने का मुख्य कारण हमारा गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल है, जंक फूड, फास्ट फूड, प्रोसेस्ड फूड का ज्यादा सेवन करने से हमारे शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं, जिसके कारण बालों की जड़ों को काला बनाने वाला मेलानिन पिगमेंट कम होने लगता है और बाल सफ़ेद होने लगते हैं. इसके अलावा नींद पूरी न लेना, अत्यधिक तनाव में रहना, प्रदूषण आदि के कारण भी बाल सफ़ेद होते हैं.
करी पत्ता : करी पत्ता बालों के लिए काफी अच्छा माना गया है, ये बालों की सफेदी रोकने और लंबे समय तक इसे काला बनाए रखने में मददगार माना जाता है. आप करी पत्ते का पेस्ट बनाकर बालों में लगा सकती हैं, इसके लिए आप करी पत्ते को धोकर पीस लें. फिर इस पेस्ट में दही मिक्स करें और बालों में लगाएं. करीब आधा घंटे तक इस पेस्ट लगा रहने दे, इसके बाद बालों को धो लें. हफ्ते में करीब दो बार ऐसा करें, इससे आपके बालों का सफ़ेद होना कम हो जाएगा.
आलू के छिलके : आपको जानकर हैरानी होगी कि जिन आलू के छिलके भी बालों के लिए असरदार होते हैं. इसके लिए आलू के छिलकों को करीब आधे घंटे के लिए एक कप ठंडे पानी में रखें, इसके बाद पानी को उबाल लें और कुछ देर धीमी आंच पर पकाएं. ठंडा होने के बाद इस पानी को बालों में लगाएं और अच्छे से मसाज करें. करीब दो घंटे बालों को ऐसे ही छोड़ दें, इसके बाद बालों को अच्छे से धो लें. हफ्ते में दो बार भी ऐसा कर लेंगे तो काफी फर्क दिखने लगेगा.
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
जाकिर हुसैन के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…