नई दिल्ली: बालों को हेल्दी बनाने के लिए हम हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेयर मास्क को लगाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए. ऐसा न करने पर हेयर मास्क आपके बालों को फायदा पहुंचाने के बजाए या उन्हें काफी खराब कर देगा. इसलिए हेल्दी बालों के लिए आपको हेयर मास्क लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कि आपको हेयर मास्क लगाते हुए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए? आइए जानते हैं.
आप अपने हेयर टाइप के मुताबिक हेयर मास्क को चुन सकते हैं. अगर आपके बाल ज्यादा ऑयली हैं. तो ऐसा हेयर पैक चुनें जिसमें एलोवेरा हो. वहीं अगर आपके बाल ज्यादा पतले हैं तो ऐसा हेयर मास्क इस्तेमाल करें जिससे बाल घने और मोटे होते हैं.
कई लोग ऐसा सोचते हैं कि हेयर मास्क को सिर्फ स्कैल्प में ही अप्लाई करना होता है पर ऐसा नहीं है. आपको बता दें, आपके बालों के रूट्स के साथ-साथ एंड को भी पोषण की जरूरत होती है. आप बालों पर हेयर मास्क ऊपर के लेकर नीचे तक भी अप्लाई करें.
घने और मजबूत बालों के लिए आप हेयर मास्क को हफ्ते में एक से 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं. हेयर मास्क में मॉइश्चर और जरूरी तत्व मौजूद होते हैं. जो डैमेज हो चुके बालों को रिपयेर कर उसमें शाइन लाने का काम करते हैं.
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…