इस समय कभी नहीं लगाना चाहिए बालों में तेल, हो जाएंगे गंजे

नई दिल्ली : कौन नहीं चाहता है कि उसके बाल मजबूत, घने और काले रहे. लेकिन हमारे आम जीवन में हम बालों की देखभाल करते समय हुई कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जिस कारण हमारे बालों की हालत खराब होने लगती है. तेल लगाना बालों के लिए कितना जरूरी है ये बात आप जानते […]

Advertisement
इस समय कभी नहीं लगाना चाहिए बालों में तेल, हो जाएंगे गंजे

Riya Kumari

  • August 28, 2022 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कौन नहीं चाहता है कि उसके बाल मजबूत, घने और काले रहे. लेकिन हमारे आम जीवन में हम बालों की देखभाल करते समय हुई कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जिस कारण हमारे बालों की हालत खराब होने लगती है. तेल लगाना बालों के लिए कितना जरूरी है ये बात आप जानते ही होंगे लेकिन किस समय तेल नहीं लगाना चाहिए आप जानते हैं? आज हम आपको इन कंडीशन्स की जानकारी देने वाले हैं जब आपको तेल नहीं लगाना चाहिए.

ऑयली स्कैल्प

अगर आप का स्कैल्प ऑयली यानी तेलीय है तो आपको बालों में बहुत ज्यादा तेल लगाने से बचना चाहीए. ऑयली स्कैल्प में ऑलिंग करने से स्कैल्प पर और भी ज्यादा गंदगी जमने लगती है. ऐसे में बाल पहले से भी ज्यादा टूटने लगते हैं और ये आदत समय पर नहीं बदली गई तो बहुत ज्यादा हेयर लॉस हो सकता है.

डैंड्रफ

अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो इस स्थिति में भी आपको तेल नहीं लगाना चाहिए. इस स्थिति में तेल लगाने से बाल में डैंड्रफ की समस्या और बढ़ जाती है.

फोड़े

कई बार स्कैल्प पर फोड़े हो जाते हैं इस स्थिति में भी आपको तेल नहीं लगाना चाहिए. अगर इस कंडीशन में आप बाल में तेल लगाएंगे तो फोड़ों और भी ज्यादा फैल जाते हैं और ठीक होने में अड़चन आती है.

बाल धोने के बाद

हमेशा बाल धोने से पहले बालों में तेल लगाना चाहिए. अगर आप बाल धोने के बाद तेल लगाना चाहते हैं तो इसका नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. ऐसे में आपको बाल धोने से कम से कम 1 घंटे पहले तेल से बालों में मालिश करना बालों को फायदा करता है.

सोने से पहले

ये गलती कई लोग करते हैं जब वो सोने से पहले बालों में तेल लगाया करते हैं. बता दें, आपके बालों में ज़्यादा से ज़्यादा 6 घंटों के लिए तेल लगाने की जरूरत होती है और कम से कम 2 घंटे.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement