नई दिल्ली: आज कल के बदलते मौसम में कई बीमीरियां फैली हुई हैं। इन्हीं में से एक है आरएसवी इंफेक्शन। ये वायरस लोगों के बीच तेजी से आगे बढ़ रहा है और उनको अपनी चपेट में ले रहा है। दरअसल ये वायरस लोगों में गंभीर सांस से जुड़ी समस्याओं की वजह से बनता है। इसके अलावा ये वायरस बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बनाकर उनके लिए काफी खतरा पैदा कर रहा है।
जानकारी के अनुसार आरएसवी इंफेक्शन यानी रेस्पिरेट्री सिंसाइशियल वायरस तेजी से लोगों के बीच अपनी जड़ें फैला रहा है। ये वायरस ज्यादतर ठंड के मौसम में बढ़ता है। इसकी शुरुआती लक्षण सर्दी- जुकाम के समान ही दिखाई देते हैं, परंतु यह वायरस गंभीर सांस से जुड़ी समस्याओं का कारण शरीर पर अपना कब्जा बनाता है। ये वायरल विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजु्र्गों को होता है।
बता दें कि आरएसवी इंफेक्शन किसी संक्रमित शख्स की खांसी या छींक के कारण हवा में फैल जाता हैं और हवा में मौजूद इसके कणों के संपर्क में आने से दूसरा शख्स भी इससे संक्रमित हो जाता है। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति वायरस की दूषित सतह जैसे की खिलौने, टेबल या दरवाजें को अपने हाथों से पकड़ता है और उन्हीं हाथों को बिना धोए आंख, मुंह और नाक पर लगाता है, तो उसमें भी यह संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो जाता है। जानकारी के अनुसार इस वायरस के कारण सांस की नली यानी ब्रोंकियोलाइटेस की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है और सांस की नली सूज जाती है। इसके अलावा ये फेंफड़ो के लिए भी एक बड़ी खतरा साबित हो सकता है। इसके अलावा शरीर में ऑक्सीजन की कमी, सांस लेने में कठिनाई, डिहाइड्रेशन और कान में इंफेक्शन हो सकता है. इस वायरस के विशेष लक्षणों में नाक बहना, खांसी, छींक, बुखार, गले में खराश और हल्का सिरदर्द शामिल है.
1. चेहरा छूने से बचें- आंखों, नाक, और मुंह को बार-बार छूने से बचें क्योंकि इससे वायरस शरीर में प्रवेश कर सकता है।
2. समय-समय पर हाथ धोएं- बाहर से आने या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं।
3. इम्यूनिटी बढ़ाएं-इम्यून सिस्टम मजबूत बनाने के लिए विटामिन सी युक्त फूड्स का सेवन करें. इसके अलावा ताजे फलों और हरी पत्तेदार सब्जियों को खाएं।
4. मास्क पहनें- संक्रमण के दौरान मास्क पहनें. इसके अलावा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
Also Read…
डोमिनिका दे रहा PM मोदी को सर्वोच्च सम्मान, कोरोना काल में भारत ने की थी मदद
ओवैसी ने लिया पुलिस से पंगा, 15 मिनट की दिलाई याद, देश में मचेगा हंगामा!
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…