नई दिल्ली: हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी बीमारी है, इसमें लिवर में इंफेक्शन होता है। ये संक्रमण पांच प्रकार के होते हैं. जानिए सबसे अधिक खतरनाक कौन सा हेपेटाइटिस है। हेपेटाइटिस क्या है हेपेटाइटिस एक वायरल संक्रमण वाली बीमारी है जिसमें लिवर में सूजन आ जाती है। हेपेटाइटिस के पांच प्रकार होते हैं, हेपेटाइटिस ए, बी, […]
नई दिल्ली: हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी बीमारी है, इसमें लिवर में इंफेक्शन होता है। ये संक्रमण पांच प्रकार के होते हैं. जानिए सबसे अधिक खतरनाक कौन सा हेपेटाइटिस है।
हेपेटाइटिस एक वायरल संक्रमण वाली बीमारी है जिसमें लिवर में सूजन आ जाती है। हेपेटाइटिस के पांच प्रकार होते हैं, हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी और ई। इन पांचों वैरिएंट्स को हल्के में लेना घातक हो सकता है। ये सभी खतरनाक हो सकते हैं। हर साल लाखों लोग इसकी चपेट में आते हैं, कई लोगों की इससे मौत भी होती है। हेपेटाइटिस बी और सी को बाकियों के मुकाबले ज्याद घातक माना जाता है।
हेपेटाइटिस ए– ये वाला संक्रमण दूषित पानी और खाने से फैलता है, हर साल 1.4 मिलियन लोग इसके शिकार होते हैं।
हेपेटाइटिस बी-इस वैरिएंट में इंफेक्टेड ब्लड का ट्रांसफ्यूजन और सिमेन एक्सचेंज जिम्मेदार है। इसका संक्रमण घातक हो सकता है।
हेपेटाइटिस सी– इसमें हेपेटाइटिस सी का वायरस इंजेक्शन के जरिए शरीर में आता है, इस्तेमाल किया हुआ इंजेक्शन इसका मुख्य कारण है।
हेपेटाइटिस डी– यह हेपेटाइटिस डी वायरस के कारण होता है। जो लोग पहले से एचबीवी वायरस के इन्फेक्टेड होते हैं उन्हें ही इस वायरस का संक्रमण होता है। दो संक्रमण एकसाथ होने के कारण ये ज्यादा गंभीर हो सकता है।
हेपेटाइटिस ई-यह वाला वायरस विषाप्त पानी और भोजन के सेवन से होता है, दुनियाभर में हेपेटाइटिस का सबसे आम कारण यही है।
वैसे तो कोई भी हेपेटाइटिस मामूली नहीं होता है, अगर बात करें, हेपेटाइटिस बी को बिना डॉक्टर के सहारे शुरूआती दिनों में ही सही किया जा सकता है। इसके लिए आपको खानपान और लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव करने होंगे।
वहीं, हेपेटाइटिस सी में आपको डॉक्टरों के अनुसार दवाएं और ट्रीटमेंट लेना होता है। इसे एंटीवायरल दवाओं से ठीक किया जाता है, यदि इस हेपेटाइटिस के इलाज में समय लगा तो ये आगे चलकर खतरनाक हो सकता है।
हेपेटाइटिस के लक्षण
-पेट में दर्द महसूस करना
-पेट में सूजन होना
-गहरे रंग का यूरिन और मल के रंग में भी बदलाव दिखना
-थकान, हल्का बुखार
-इसमें पीलिया भी हो सकता है
Also Read…
सस्ती और अच्छी आर्टिफिशियल ज्वेलरी लेनी है तो दिल्ली की इन फेमस मार्केट में जरूर जाएं