Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • टाइट कपड़े पहनने से हो रहा है शरीर को ऐसे नुकसान , ऐसे होता हैं असर

टाइट कपड़े पहनने से हो रहा है शरीर को ऐसे नुकसान , ऐसे होता हैं असर

नई दिल्ली। फैशन का मतलब सिर्फ ट्रेंड फॉलो करना ही नहीं होता है, बल्कि कई लोग अपने पर्सनल स्टाइल के हिसाब से भी चीजें करते हैं । जैसे कि कई लोगों को ढीले कपड़े पहनना पसंद होता है, तो वहीं कई ऐसे भी होते हैं, जिन्हें टाइट कपड़े पहना पसंद होता है । लेकिन हमेशा […]

Advertisement
टाइट कपड़े पहनने से हो रहा है शरीर को ऐसे नुकसान , ऐसे होता हैं असर
  • February 18, 2023 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। फैशन का मतलब सिर्फ ट्रेंड फॉलो करना ही नहीं होता है, बल्कि कई लोग अपने पर्सनल स्टाइल के हिसाब से भी चीजें करते हैं । जैसे कि कई लोगों को ढीले कपड़े पहनना पसंद होता है, तो वहीं कई ऐसे भी होते हैं, जिन्हें टाइट कपड़े पहना पसंद होता है । लेकिन हमेशा टाइट कपड़े पहनने से नुकसान भी काफी होते हैं । ऐसे में इस तरह के कपड़ों से होने वाले नुकसान को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है ।

उदाहरण के लिए बताएं तो अगर आप ज्यादा टाइट कपड़े पहनते हैं, तो इससे आपके पेट और आंतों पर दबाव पड़ता है और इसकी वजह से पाचन संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। इसके अलावा भी कई सारी ऐसी समस्याएं होती हैं, जो टाइट कपड़ों की वजह से पैदा होती हैं।

टाइट कपड़े पहनने के ये है नुक्सान :-

1. जलन और झनझनाहट होना : टाइट कपड़े स्किन को रगड़ते हैं और इसकी वजह से जलन और झनझनाहट पैदा होती है। खासकर उन जगहों पर जहां कपड़ा और स्किन बिल्कुल रगड़ वाली स्थिति में है।

2. फंगल इन्फेक्शन होना : सिंथेटिक फाइबर से बने और स्किन को सांस लेने की परेशानी खड़े करने वाले टाइट कपड़े स्किन के लिए बड़ी मुसीबत बन जाती है । इनकी वजह से फंगल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और लोगों को खुजली जैसी बीमारियों से जूझना पड़ता है।

3. मुंहासे होना : टाइट कपड़े मुंहासे की भी वजह बन जाते है। इनकी वजह से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और फिर इस से मुंहासे हो जाते है।

4. खराब ब्लड सर्कुलेशन होना : टाइट बेल्ट वाली पैंट/स्कर्ट पहनने से स्किन की संवेदनशीलता, रेडनेस, ब्ल्ड फ्लो में बाधा काफी ज़्यादा हो सकती है और समय के साथ कमर के चारों ओर एक निशान बन जाएगा। चोली, ब्लाउज जैसे अन्य टाइट कपड़े पहनने पर ब्लड सर्कुलेशन में गड़बड़ी हो जाती है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement