Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • VIDEO: देखिए लंबे बालों का दावा करने वाली कंपनियां कैसे बनाती हैं ग्राहकों को बेवकूफ

VIDEO: देखिए लंबे बालों का दावा करने वाली कंपनियां कैसे बनाती हैं ग्राहकों को बेवकूफ

टीवी पर दिखाए जाने वाले लंबे और घने बालों के विज्ञापन किस तरह तैयार किए जाते हैं इसे जानकर चौंक जाएंगे. स्वाव कंपनी ने वीडियो जारी कर विज्ञापन कंपनियों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है. विज्ञापन में लंबें बालों वाली जो मॉडल दिखाई जाती हैं उनके असलियत में बाल देखेंगे को चौंक जाएंगे. इस वीडियो में ऐसी ही कंपनियों के राज बेपर्दा किए गए हैं.

Advertisement
  • April 11, 2018 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सिल्की और लंबे बालों की इच्छा भले किसको नहीं होगी. बालों को सुंदर और मजबूत बनाने वाली सैकड़ों कंपनियां बाजार में हैं. टीवी और अखबारों में लंबे और सिल्की बालों वाले विज्ञापन अकसर महिलाओं को लुभाते हैं. लेकिन ये विज्ञापन किस तरह लोगों को भ्रमित करने वाले होते हैं यह खुलासा किया है एक मशहूर हेयर केयर ब्रांड ने. स्वाव कंपनी के प्रोफेसनल्स ने हेयर केयर ब्रांडों के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है. इस कंपनी ने बताया है कि ज्यादातर कंपनियां लंबे, घने और सिल्की बाल बनाने वाली दवा, शैंपू, कंडीशनर आदि बेचने के लिए किस तरह की ट्रिक्स अपनाकर विज्ञापन तैयार करती हैं.

स्वाव कंपनी के प्रोफेशनल ने इन कंपनियों के विज्ञापन तैयार करने वाली ट्रिक्स का भी वीडियो जारी कर खुलासा किया है. इस वीडियो में विभिन्न कंपनियों की मॉडल को लंबे बालों के लिए विज्ञापन शूट करते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि टीवी पर लहराते बाल दिखाने के लिए क्रोमा का इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही उसके आस पास हरे कपड़े पहने असिस्टेंट बालों को विभिन्न एंगल से उठाते गिराते हैं. बाद में एडिटिंग की मदद से इन्हें एडिट किया जाता है. इसी वजह से टीवी पर आपको मॉडल के सिर्फ लंबे लहराते बाल नजर आते हैं.

इसके साथ ही लंबे बालों के लिए मॉडल्स के सिर के नीचे बिग अलग से आर्टिफिशियल बाल लगा दिए जाते हैं. इस कंपनी ने दावा किया है कि कंपनियां गलत रिजल्ट वाले उत्पाद बेचने की भी तैयारी कर रही हैं. इस कंपनी ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. इसमें बताया गया है कि हेयर केयर प्रोडक्ट के विज्ञापन से पुरुष ज्यादा प्रभावित नहीं होते. इसके साथ ही 74 प्रतिशत महिलाएं भी इनसे प्रभावित नहीं होतीं. क्योंकि वे मानती हैं कि विज्ञापन में दिखाए गए बाल वे हासिल नहीं कर पाएंगी.

चावल, आलू और नींबू का ये घरेलू उपाय आपको झड़ते, रुखे और बेजान बालों से दिलाएंगे छुटकारा

Hair Care Special : इन टिप्स का यूज कर बालों को बनाइए खूबसूरत

Tags

Advertisement