Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • VIDEO: ‘विक्टोरियाज़ सीक्रेट’ ने शुरू की परफ्यूम की सेल, महिलाओं ने शोरूम पर बोला धावा

VIDEO: ‘विक्टोरियाज़ सीक्रेट’ ने शुरू की परफ्यूम की सेल, महिलाओं ने शोरूम पर बोला धावा

परफ्यूम खरीदने के लिए महिलाओं की ऐसी दीवानगी आपने कभी नहीं देखी होगी. बात अगर अमेरिका के मशहूर ब्रांड 'विक्टोरियाज़ सीक्रेट' की हो रही हो तो फिर ऐसा लाजमी है. मलेशिया में कंपनी ने अपने परफ्यूम पर 63 प्रतिशत छूट देने का ऑफर दिया. फिर क्या था, कंपनी के शोरूम के बाहर महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि परफ्यूम खरीदने के लिए महिलाएं किस कदर बेकाबू हुई जा रही हैं.

Advertisement
Victorias Secret Sale of perfumes
  • April 5, 2018 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोटा किनाबालूः अमेरिका के मशहूर ब्रांड ‘विक्टोरियाज़ सीक्रेट’ ने मलेशिया में परफ्यूम की सेल की घोषणा की. जिसके बाद महिलाओं ने परफ्यूम खरीदने के लिए शोरूम पर धावा बोल दिया. शोरूम के बाहर महिलाएं इस कदर पागल हुईं जा रही थीं, जिसका अंदाजा शोरूम मालिक को भी नहीं था. महिलाएं शोरूम के अंदर दाखिल होने के लिए गेट तक तोड़ने को तैयार थीं. वहां मौजूद कई लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

नीचे दिए गए वीडियो मलेशिया के कोटा किनाबालू इलाके के हैं. दरअसल ‘विक्टोरियाज़ सीक्रेट’ ने 31 मार्च और 1 अप्रैल को अपने परफ्यूम के दाम पर 63 प्रतिशत तक की छूट देने का ऐलान किया. फिर क्या था, 31 मार्च की सुबह 10 बजे शोरूम खुलने से पहले ही महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.

शोरूम के खुलते ही बाहर तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स ने मोर्चा संभाला और एक-एककर महिलाओं को अंदर जाने दिया. चंद मिनटों में सभी परफ्यूम बिक गए. सेल का फायदा उठाने के लिए कई बार महिलाएं एक-दूसरे से भिड़ती भी नजर आईं.

बता दें कि सेल में 79 रिंगिट (भारतीय करेंसी में करीब 1300 रुपये) वाला परफ्यूम मात्र 29 रिंगिट (करीब 450 रुपये) का मिल रहा था. इस दौरान कई महिलाओं ने दर्जनों परफ्यूम खरीद डाले. महिलाओं का हुजूम देखकर एक बार के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स के भी हाथ-पांव फूल गए.

बता दें कि ‘विक्टोरियाज़ सीक्रेट’ अमेरिका का काफी मशहूर ब्रांड है. यह ब्रांड परफ्यूम, ब्यूटी प्रोडक्ट, महिलाओं के इनरवियर बनाता है. महिलाओं के इनरवियर की बिक्री के मामले में अमेरिका समेत कई देशों का यह टॉप ब्रांड है.

वोग मैगजीन के कवर पर दिखा ऐश्वर्या राय और रैपर फैरेल विलियम्स का स्टनिंग लुक

https://youtu.be/eJ7IhdedPtk

Tags

Advertisement